विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

ये राज्य गर्भवती महिलाओं को टोल फ्री नंबर पर देगा सुविधाएं

इसमें सहयोग न मिलने पर शिकायत का विकल्प भी मौजूद है.

ये राज्य गर्भवती महिलाओं को टोल फ्री नंबर पर देगा सुविधाएं
भोपाल: मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 104 टोल फ्री नंबर जारी किया है. आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी महत्वपूर्ण सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं. सेवाओं के लिए विभाग ने 104 टोल फ्री नंबर जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, टोल फ्री नंबर पर व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत कर सकता है. इस टोल फ्री नंबर पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूता महिलाओं की सेहत की जांच के साथ साथ उपचार सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं. 

साथ ही इसमें सहयोग न मिलने पर शिकायत का विकल्प भी मौजूद है.

और खबरों के लि‍ए क्लि‍क करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: