विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2018

एमबापे तोड़ सकते हैं फुटबॉल वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक गोल का मेरा रिकॉर्ड: मिरोस्‍लाव क्‍लोज

एमबापे तोड़ सकते हैं फुटबॉल वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक गोल का मेरा रिकॉर्ड: मिरोस्‍लाव क्‍लोज
फ्रांस के एमबापे ने वर्ल्‍डकप 2018 में चार गोल किए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्‍लोज बोले, कम से कम चार वर्ल्‍डकप खेलेंगे एमबापे
चार वर्ल्‍डकप में मिरोस्‍लाव क्‍लोज ने किए थे 16 गोल
वर्ल्‍डकप 2018 में एमबापे ने किए चार गोल
म्यूनिख:

फुटबॉल वर्ल्‍डकप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले जर्मनी के खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोज ने कहा है कि मौजूदा चैंपियन फ्रांस के युवा खिलाड़ी कीलियन एमबापे उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. एमबापे ने रूस में खेले गए वर्ल्‍डकप के 21वें संस्करण में चार गोल किए थे जिसमें एक गोल उन्होंने फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ किया था. इस गोल के साथ ही वे पेले के बाद वर्ल्‍डकप के फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के फुटबॉलर बने थे. क्लोज ने समाचार पत्र 'ले पेरिसयन' से कहा, "कीलियन की उम्र को देखते हुए वह कम से कम चार वर्ल्‍डकप खेलेंगे. वह मेरे रिकॉर्ड के बराबर और उससे आगे भी जा सकते हैं. "

यह भी पढ़ें: फिर भी क्रोएशिया खिताब नहीं जीत सका, पर दुनिया भर का दिल जीता

क्लोज ने 2002 से 2014 तक चार वर्ल्‍डकप में कुल 16 गोल किए थे. उन्होंने कहा, "ऐसा हो सके, इसके लिए फ्रांस को इतनी अवधि तक अच्छे खेलते रहना होगा.  इस समय जो हालात हैं उन्हें देखकर यह मुमकिन लगता है." क्लोज ने कहा कि एमबापे अगले बेलन डी ऑर खिताब की रेस में होंगे लेकिन हमवतन एंटोनियो ग्रीजमैन, क्रोएशिया के लुका मोड्रिक और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से उन्हें अच्छी टक्कर मिलेगी.

वीडियो: पहली बार वर्ल्‍डकप के फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

क्लोज ने कहा, "कायदे से एमबापे इस खिताब के मुख्य दावेदार हैं. उनके सामने हालांकि उनकी टीम के साथी ग्रीजमैन, विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोड्रिक और चैम्पियंस लीग के विजेता रोनाल्डो हैं." जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर ने कहा, "कई चीजें अब से लेकर अक्टूबर के बीच में हो सकती हैं. "(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: