
TV Show Yeh Un Dinon Ki Baat Hain की अभिनेत्री Ashi Singh ने रविवार को अपने 21वें जन्मदिन पर 67 केक काटे. दरअसल, आशी के पास उनके प्रशंसकों के उपहारों का ढेर लग गया और उन्हें उपहार में 67 केक मिले. आशी सभी केक काटती चली गईं.
यह भी पढ़ें
Emraan Hashmi Birthday: फिल्मी खानदान से आते हैं इमरान हाशमी, दादी थीं टॉप एक्ट्रेस, आलिया भट्ट से भी है खास रिश्ता
जब गाड़ी से उतरते ही सलमान खान ने मीडिया से छुपाया था अपना गिलास, वायरल हुआ ये पुराना VIDEO
'जानी दुश्मन' में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को डसने वाला 'इच्छाधारी नाग' अब हैं इस हाल में, 8 साल से हाथ नहीं लगी कोई फिल्म
'ये उन दिनों की बात है' की एक्ट्रेस आशी सिंह ने बयान दिया, "दर्शकों के दिल में मेरे किरदार 'नैना' के लिए विशेष जगह बन जाने से मैं बहुत खुश हूं.
Ashi Singh ने कहा 'नैना' के कारण मेरे जन्मदिन पर कई प्रशंसक मुझे उपहार भेज रहे हैं और जन्मदिन के लिए अपना प्यार जता रहे हैं."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
उन्होंने कहा, "'ये उन दिनों की बात है' के सेट पर मेरा ये पहला जन्मदिन है. यह जन्मदिन जरूर मेरे सबसे यादगार जन्मदिनों में गिना जाएगा."