
मुंबई:
TV Show Yeh Un Dinon Ki Baat Hain की अभिनेत्री Ashi Singh ने रविवार को अपने 21वें जन्मदिन पर 67 केक काटे. दरअसल, आशी के पास उनके प्रशंसकों के उपहारों का ढेर लग गया और उन्हें उपहार में 67 केक मिले. आशी सभी केक काटती चली गईं.
'ये उन दिनों की बात है' की एक्ट्रेस आशी सिंह ने बयान दिया, "दर्शकों के दिल में मेरे किरदार 'नैना' के लिए विशेष जगह बन जाने से मैं बहुत खुश हूं.
Ashi Singh ने कहा 'नैना' के कारण मेरे जन्मदिन पर कई प्रशंसक मुझे उपहार भेज रहे हैं और जन्मदिन के लिए अपना प्यार जता रहे हैं."
उन्होंने कहा, "'ये उन दिनों की बात है' के सेट पर मेरा ये पहला जन्मदिन है. यह जन्मदिन जरूर मेरे सबसे यादगार जन्मदिनों में गिना जाएगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं