
Ram Navami 2018: रामनवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिन्दुओं के लिए राम नवमी का बड़ा ही महत्व है.
इस साल रामनवमी 2018 का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा.
रामनवमी के दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन आयोजन किया जाता है.
राम नवमी के दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन आयोजन किया जाता है और कई जगह पर भगवान राम और सीता की झांकिया भी निकाली जाती हैं. इस दिन लोग पूरे दिन का उपवास करके भगवान राम के जन्म दिवस को मनाते हैं और सूर्यास्त के बाद भोजन करते हैं. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है और इसी वजह से राम नवमी के शुभ अवसर घी की बनाई गई मिठाईयां खाई जाती हैं. उपवास और भोज दोनों ही इस त्योहार का आवश्यक हिस्सा है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मीठे व्यंजनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आप उपवास के दौरान खा सकते हैं और अगर आपने व्रत नहीं भी रखा तो भी इनका स्वाद ले सकते हैं.
Ram Navami 2018: राम नवमी पर बनाएं ये खास व्यंजन
श्रीखंड
श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इस क्रीमी डिज़र्ट को दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है.

काजू की बर्फी
काजू कतली जो काजू की बर्फी के नाम से मशहूर है. ये मिठाई कई त्योहारों पर बनाई जाती है. काजू और दूध के मिश्रण से इस बर्फी को बनाया जाता है जिसके बाद चांदी का वर्क लगाकर इसे सर्व किया जाता है.

साबूदाना खीर
साबूदाना खीर बहुत ही लोकप्रिय है जिसे व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में काफी हल्की होती है. साबूदाने को दूध के साथ पकाया जाता है.

मखाना खीर
खीर को कई तरह से बनाया जा सकता है लेकिन अगर आप व्रत में खीर खाना चाहते हैं तो मखाने की खीर बेस्ट आॅप्शन है. मखाने की खीर को हल्की आंच पर बनाया जाता है और इसमें डाले जाने वाले ड्राई फ्रूट्स इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं.

आटे का हलवा
हलवा बनाने की कई रेसिपीज़ हैं. अलग-अलग सामग्री का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग फ्लेवर का हलवा बना सकते हैं जैसे आटे का हलवा, सूजी का हलवा या फिर मूंग दाल का हलवा लेकिन यहां हम आपको गुड़ और आटे से तैयार किए गए हलवे के बारे में बता रहे हैं. गुड़ और आटे का हलवा बनाने के लिए आप हमारी रेसिपी भी फोलो कर सकते हैं.

Ram Navami 2018: राम नवमी पूजा का मुहूर्त
राम नवमी का शुभ मुहूर्त = 11:14 बजे से 13:40 तक
मुहूर्त की कुल अवधि = 2 घंटा 25 मिनट
राम नवमी के दिन पूजा का श्रेष्ठ समय यानी मध्याह्न मुहूर्त दोपहर 12:27 मिनट का है.
नवमी तिथि का प्रारंभ 25th मार्च 2018, रविवार को 08:02 पर होगा.
समापन 26th मार्च 2018, सोमवार 05:54 पर होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं