Jersey: एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग को पूरा किया,जिसका नाम 2019 के तेलुगु स्पोर्ट ड्रामा का हिंदी रीमेक है. शाहिद और टीम पिछले साल से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन मार्च में नेशनल लॉकडाउन की वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पडा था. टीम ने इस साल के अंत में देहरादून और चंडीगढ़ में बचे हुए हिस्सों की शूटिंग फिर से शुरू की, शाहिद ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप को एक इमोशनल नोट के साथ शेयर किया. यहां तक कि वह इसे "अपना सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण अनुभव" कह रहे हैं. "जर्सी एक कहानी है जो फीनिक्स ऐशज़ से उठने की बात करती है. एक अदम्य आत्मा की विजय. अगर कभी ऐसा समय होता तो मैं किसी फिल्म की अंतर्निहित भावना से जुड़ सकता था. जब हम सभी इस कोविड महामारी से लड़ रहे थे, जो हमें हमेशा याद रहेगी.
मंगलवार को शाहिद ने फिल्म रैप से कुछ झलकियां भी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की. जिसमे हम शाहिद कपूर को उनके सह-अभिनेता मृणाल ठाकुर के साथ एक विशेष केक काटते हुए स्पॉट कर सकते हैं, जो क्रिकेट बैट और गेंद की तरह दिखता है. इस हाइपर-रियल केक को एक हरे रंग के बोर्ड से कवर किया गया जो एक क्रिकेट पिच जैसा था. "एक विस्मयकारी शूट इनिंग्स आओ जर्सी रैप एक अंत!" केक पर लिखा नोट पढ़े, हमने इस थीम वाले केक के बगल में एक और चॉकलेट केक रख दिया. शाहिद ने इमेज कैप्शन में लिखा, "14 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2020 यह मेरी ड्रीम टीम है. उनमें से हर एक को मै धन्यवाद करता.
Diabetes Diet: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए कैसे बनाएं मेथी मूंग दाल इडली (Recipe Inside)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं