विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

Healthy Diet: कॉर्न से इस तरह बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सैलेड

मानसून के मौसम में कॉर्न यानि के भुट्टा खाना किसे अच्छा नहीं लगता. बच्चे हों या बड़े सभी को कॉर्न का स्वाद भाता है. कॉर्न को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे मक्का, भुट्टा और मकई.

Healthy Diet: कॉर्न से इस तरह बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सैलेड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्चे हों या बड़े सभी को कॉर्न का स्वाद भाता है.
कॉर्न को मक्का, भुट्टा और मकई जैसे नामों से भी जाना जाता है.
कॉर्न सैलेड खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं .

मानसून के मौसम में कॉर्न यानि के भुट्टा खाना किसे अच्छा नहीं लगता. बच्चे हों या बड़े सभी को कॉर्न का स्वाद भाता है. कॉर्न को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे मक्का, भुट्टा और मकई. इसे कच्चा, पकाकर या अन्य तरीकों से भी खाया जा सकता है. कॉर्न का इस्तेमाल कई भारतीय सब्जियों में किया जाता है जैसे, पालक और मिक्सड वेजिटेबल. कॉर्न्स को अपने आहार में शामिल करने का एक शानदार तरीका यह है कि इन्हें उबालकर इससे सलाद बनाया जाए. सलाद को एक स्वस्थ भोजन माना जाता है क्योंकि इसे कच्ची सब्जियां और फल मिलाकर तैयार किया जाता है, जिनकी वजह से इसमें अधिकतम पोषण स्तर होता है. कॉर्न सैलेड खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप भी इन्हें अपने आहार में शामिल करना चाहेंगे.

कॉर्न के स्वास्थ्य लाभ:

कॉर्न्स फाइबर से भरपूर होते हैं जो पाचन तंत्र को सुचारू बनाते हैं.
अपने उच्च एंटीऑक्सीडेंट मूल्य के कारण, कॉर्न मुक्त कणों से लड़ने में मददगार होते हैं जो संक्रमण और बीमारियों का कारण बनते हैं.
कॉर्न्स में विटामिन सी और ई की अधिक मात्रा होती है, जो त्वचा और बालों को स्वस्थ और चमकदार रखने में मदद करते हैं.

नाश्ते में क्या बनाएं? लो-कैलोरी, हाई-फाइबर ओट्स चीला है सबसे अच्छा स्वस्थ नाश्ता, पढ़ें रेसिपी

यहां हम कॉर्न से बनने वाले कुछ हेल्दी सैलेड रेसिपीज़ शेयर कर रहे हैं:

कॉर्न एंड एवोकाडो सैलेड

कॉर्न और एवोकाडो दोनों ही बड़े ही बड़े पावरफुल खाद्य पदार्थ हैं. कॉर्न और एवोकाडो, दोनों ही पाचन के लिए बहुत ही बढ़िया है, यह सलाद स्वास्थ्य के हिसाब से आपके लिए एक आदर्श भोजन है.

corn salad

कॉर्न एंड रॉ मैंगो सलाद

आम गर्मी में मिलने वाला एक बहुत बढ़िया फल है जिसके काफी स्वास्थ्यवर्धक लाभ भी हैं. आम की मिठास के साथ कॉर्न को मिलाकर एक बहुत ही मोहक स्वाद वाला सलाद बनता है.

m0edheg8

Microwave Recipe: काफी लजीज रेसिपी है माइक्रोवेव गोभी दहीवाला, एक बार जरूर ट्राई करें इस खास डिश को

कोल्ड सैलेड

यह एक बहुत ही यूनिक कॉम्बिनेशन है, इस सलाद को पनीर, कॉर्न और आलू में रेड वाइन और शहद की ड्रेसिंग मिलाकर बनाया जाता है. यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग और कलरफुल सलाद है.

12ic76oo

ग्रिल्ड कॉर्न एंड टोमैटो सैलेड

ग्रिल्ड कॉर्न को किसी भी डिश में शामिल करने से एक स्मोकी फ्लेवर मिलता है. चेरी टमाटर, जैतून, कॉर्न और लैट्यूस को मिलाकर एक बाउल हेल्दी सैलेड तैयार कर सकते हैं जोकि आपकी फिटनेस यात्रा को काफी हद तक समृद्ध करेगा.

cuss91q8

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें -

Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे

Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़

Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि

यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्‍ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com