विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 18, 2023

गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडक देने के साथ डाइटजेशन को भी सुधारेगी ये होममेड ड्रिंक- यहां देखें रेसिपी

Summer Drink: गर्मिया शुरू होते ही हम कुछ ऐसी खाने और पीने की चीजों की तलाश में रहते हैं जो हमको अंदर से ठंडक दे सकें. तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही एक बेहतरीन ड्रिंक की रेसिपी.

Read Time: 2 mins
गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडक देने के साथ डाइटजेशन को भी सुधारेगी ये होममेड ड्रिंक- यहां देखें रेसिपी
घर पर बनाएं ये बेहतरीन ड्रिंक.

Jaljeera Recipe: फरवरी महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इसी के साथ हल्की-हल्की गर्मी भी शुरू हो गई है. तेज धूप और बढ़ती गर्मी में हम लोग ऐसे पेय पदार्थों की तलाश करते हैं जो हमको अंदर से ठंडी दे सकें. आज हम आपको गर्मियों में पसंद किए जाने वाले ड्रिंक जलजीरा की रेसिपी बताएंगे. इसको बनाने के लिए यूज की गई चीजें शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं साथ ही यह पेट को भी ठंडक भी देता है. तो आइए आपको बताते हैं जलजीरा बनाने की रेसिपी.

जलजीरा बनाने के लिए सामग्री ( Jaljeera Ingredients):

  • पुदीना - 1/2 कप
  • हरा धनिया - 1/4 कप
  • बर्फ - 4-5 क्यूब
  • बुंदी - 1 टेब्लस्पून
  • अदरक - 1 टेबलस्पून
  • इमली पेस्ट - 1 टेबलस्पून
  • जीरा पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
  • नमक - 1/2 टेबलस्पून
  • काली मिर्च पाउडर - 1/4 टेबलस्पून
  • खड़ा धनिया - 1/2 टेबलस्पून
  • सौंफ - 1/2 टेबलस्पून
  • अमचूर पाउडर  - 1 टेबलस्पून
  • हींग - 1 चुटकी
  • शक्कर - 1 टेबलस्पून
  • लेमन जूस - 1 टेबलस्पून

Pizza खाने के शौकीन हैं तो घर पर झटपट ऐसे बनाएं Sooji ब्रेड पिज्जा, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले...

Samak Ki Khichdi: लाइट और हेल्दी खाने का है मन तो 30 मिनट से भी कम समय में बनाएं समक की खिचड़ी

जलजीरा बनाने की रेसिपी ( Jaljeera Recipe):

  1. जलजीरा बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी के जार में पुदीना, हरा धनिया और अदरक को डालकर एक पेस्ट बना लें.
  2. अब इस पेस्ट को एक बड़े बर्तन में निकाल लें जिसमें पानी बनान है.
  3. अब इस पेस्ट में इमली पेस्ट, नमक, काली मिर्च, हींग, सौंफ, जीरा पाउडर, अमचूर पाउजर,लेमन जूस और शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. 
  4. इसके बाद इसमें 2 कप पानी डालकर अच्छे से मिला दें.
  5. एक गिलास में बर्फ के पीस डालें और उसमें जलजीरा पानी डालकर ऊपर से बूंदी और पुदीना डालकर गार्निश करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कहीं आप भी तो नहीं करते तरबूज को फ्रिज में रखने की गलती, यहां जानें हैरान करने वाले नुकसान
गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडक देने के साथ डाइटजेशन को भी सुधारेगी ये होममेड ड्रिंक- यहां देखें रेसिपी
महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा
Next Article
महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;