विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 19, 2020

Diabetes Management: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है कलौंजी, इन तीन तरीकों से करें सेवन

Diabetes Management: कलौंजी को विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और फाइबर का भंडार माना जाता है. ये ब्लड प्रेशर को कम करने से लेकर, वजन कम घटाने और त्वचा को हेल्दी रखने तक फायदेमंद मानी जाती है. कलौंजी एंटीऑक्सिडेंट के गुणों से भरपूर मानी जाती है. जो डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभदायक हो सकती है.

Diabetes Management: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है कलौंजी, इन तीन तरीकों से करें सेवन
Diabetes Management: कलौंजी को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है.

Diabetes Management: रसोई की जड़ी-बूटियों और मसालों को औषधीय के रूप मे उपयोग किया जाता है. और दुनिया इससे अज्ञात नहीं है. मेथी, जीरा, दालचीनी, तेज पत्ता आदि वर्षों से पारंपरिक उपचार का हिस्सा रहे हैं. ये पोषक तत्वों का खजाना हैं, जो पूरे पोषण के लिए चमत्कार हैं. ऐसा ही एक स्वस्थ मसाला है कलोंजी इसे निगेला सीड्स, ब्लैक सीड्स अनियन सीड्स के नास से भी जाना जाता है. इस छोटे-छोटे आकार के दाने वाले मसाले को आमतौर पर अचार, नान और पराठा में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसको दाल में तड़के के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक समृद्ध सुगंध है. जो आपके पकवान में एक अलग स्वाद शामिल करने का काम कर सकता है. स्वाद के अलावा इसके स्वास्थ्य लाभ भी है. 

डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद कलौंजीः

कलौंजी को विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और फाइबर का भंडार माना जाता है. ये ब्लड प्रेशर को कम करने से लेकर वजन कम घटाने और त्वचा को हेल्दी रखने का काम कर सकता है. मिनीस्क्यूल सीड का स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मैक्रोबायोटिक न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच शिल्पा अरोड़ा के अनुसार, "निगेला सीड्स एंटीऑक्सिडेंट से भरे होते हैं. जो डायबिटीज रोगियों के लिए अच्छे माने जाते हैं. एक कप चाय में आधा चम्मच कलौजी का तेल मिलाएं और सेवन करें. यह ब्लड शुगर को तेजी से मैनेज कर सकता है. लेकिन याद रखें कि इस चाय को किसी भी कुकीज़ या मैदा जैसी चीजों के साथ पेयर न करें.

सलाहकार पोषण विशेषज्ञ रूपाली दत्ता ने आगे बताया, "कलौंजी के बीज शरीर के ग्लाइसेमिक कंट्रोल पर पॉजिटिव इफेक्ट डालते हैं. और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं. कई अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि प्रति दिन 2 ग्राम निगेला सीड्स सेवन करने से शरीर में ब्लड प्रेशर के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. इसे आप रोज सुबह कलौंजी पानी और चाय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने तक, जानें एप्पल जूस के ये 5 चमत्कारी लाभ!

a997b9m8

कलौंजी एंटीऑक्सिडेंट के गुणों से भरपूर मानी जाती है. 

डायबिटीज के लिए इन तीन तरीकों से बनाएं कलौंजी की चायः

1. बीजों को कूटकर गर्म पानी में मिलाएं और घूंट-घूंट कर पीएं.

2. कलौंजी को पानी में उबालकर पिएं. जैसे भिगोए हुए बीज फायदेमंद होते हैं, उसी तरह ये भी.

3. काली चाय तैयार करें और इसमें आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाएं, और इसे फिर से गरम करें. बाजार में आपको आसानी से कलौंजी का तेल मिल जाएगा.

हेल्दी रहने के लिए इस चाय को रोज सुबह पियें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

वजन घटाने के अलावा बॉडी को डिटॉक्स करने में कर सकता है मदद तुलसी-अजवाइन का पानी

सर्दियों में लंग्स को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स

सर्दियों के मौसम में वजन घटाने के साथ-साथ हेल्दी रखने का काम भी करेंगे ये विंटर फूड्स

Immunity-Boosting: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें मूली की चटनी, यहां जानें रेसिपी

Diabetes Diet: सर्दी के मौसम इस बार जरूरी ट्राई करें स्वादिष्ट मेथी ज्वार की रोटी Recipe Inside

Winter Diet Tips: गोभी खाना है पसंद, तो इस यूनिक स्टाइल से करें ट्राई, यहां देंखे रेसिपी वीडियो

Winter Diabetes Diet: सर्दियों में डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है, इन तीन चीजों से बना सलाद!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Best Cooking Oils: कौन सा तेल है आपकी सेहत के लिए अच्छा, 10 बेस्ट कुकिंग ऑयल
Diabetes Management: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है कलौंजी, इन तीन तरीकों से करें सेवन
Clove Tea Health Benefits: 5 Great Benefits Of Drinking Clove Tea Every Morning
Next Article
Clove Tea Benefits: रोजाना सुबह लौंग की चाय पीने के पांच बेहतरीन फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;