विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

Benefits Of Turai: वजन घटाना चाहते हैं तो रोज खाएं तोरई, ये हैं इसके अन्य फायदे

Benefits Of Ridge Gourd Or Turai: तोरी, तोरई या तुरई एक हरी सब्जी है. जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. तोरई एक बेल वाली सब्जी है जिसके फल, पत्ते, जड़ और बीज सभी स्वास्थ्य लाभों से भरे हैं. गर्मियों के मौसम में तोरई के सेवन से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.

Benefits Of Turai: वजन घटाना चाहते हैं तो रोज खाएं तोरई, ये हैं इसके अन्य फायदे
Benefits Of Turai: गर्मियों के मौसम में तोरई के सेवन से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.
  • तोरई एक बेल वाली सब्जी है.
  • तोरई में कैलोरी कम होती हैं.
  • तोरई के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Benefits Of Ridge Gourd Or Turai: तोरी, तोरई या तुरई एक हरी सब्जी है. जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसका स्वाद भले ही बहुत से लोगों को ना पसंद हो, लेकिन इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तोरई एक बेल वाली सब्जी है जिसके फल, पत्ते, जड़ और बीज सभी स्वास्थ्य लाभों से भरे हैं. इसमें एनाल्जेसिक और एंटीइंफ्लामेटरी, एंटीबैक्टीरियल, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम,मैग्नीज खनीज, विटामिन ए,बी, सी, आयोडीन, फ्लोरिन जैसे गुण होते हैं. तोरई में पाए जाने वाले तत्व खून को साफ करने और खून को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. जो लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं उनके लिए तोरई का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. तोरई में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है. जिससे वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. गर्मियों के मौसम में तोरई के सेवन से सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि शरीर को भी हेल्दी रखा जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको तोरई खाने के फायदों के बारे में बताते हैं.

तोरई खाने के फायदेः (Turai Khane Ke Fayde)

1. मोटापाः

मोटापा कम करने के लिए तोरई को डाइट में शामिल करें. तोरई में कैलोरी कम होती हैं और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है. तोरई के सेवन से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.

fl2ggrmc

मोटापा कम करने के लिए तोरई को डाइट में शामिल करें.

2. इम्यूनिटीः

कोरोना काल में इम्यूनिटी का मजबूत रहना बहुत जरूरी है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी डाइट आवश्यक है. इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए आप तोरई का सेवन कर सकते हैं. तोरई में विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, थियामिन, रिबोफ्लेविन और जिंक होता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.

3. एनीमियाः

एनीमिया की समस्या से सबसे ज्यादा महिलाएं ग्रसित हैं. यह चिंता की बात है कि आजकल हर दूसरी महिला एनीमिया की शिकार है. एनीमिया यानी आयरन की कमी को दूर करने के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है. आयरन की कमी को दूर करने के लिए आप तोरई का सेवन कर सकते हैं.

4. ब्लड शुगरः

तोरई में पेप्टाइड और एल्कलॉइड होते हैं जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है. इसके सेवन से इंसुलिन को नियंत्रित किया जा सकता है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में तोरई को शामिल करें.

5. त्वचाः

तोरई का सेवन सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं इसके सेवन से त्वचा को भी हेल्दी रखा जा सकता है. तोरई में पाए जाने वाले तत्व पेट को साफ रखते हैं. जिससे दाने, मुहांसे, बेजान त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Covid-19 Vaccine: कोरोना से ठीक होने के बाद कब लगवाएं वैक्सीन, जानें हर सवाल का जवाब एनडीटीवी सेहत वेहत के इस एपिसोड में अनि‍ता शर्मा के साथ.

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Ladakhi Stew: कुछ टेस्टी खाने का है मन तो ट्राई करें कम्फर्ट लद्दाकी स्टू रेसिपी
Benefits Of Eating Green Chilli: पाचन, स्किन और इम्यूनिटी समेत हरी मिर्च खाने के 6 फायदे
Ayurvedic Remedies For Constipation: कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय
Dry Dates (Chuhara) Benefits: हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर कब्ज को दूर करने तक, छुहारे खाने के 7 फायदे
Buttermilk For Health: गर्मियों में छाछ पीने के पांच अद्भुत फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com