
Benefits Of Carrot: गाजर का इस्तेमाल खासतौर पर आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
खास बातें
- गाजर को आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जाना जाता है.
- गाजर के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखा जा सकता है.
- गाजर में फाइबर की काफी मात्रा पाई जाती है.
Benefits Of Carrot: गाजर सर्दियों का एक सुपरफूड है. गाजर सर्दियों के मौसम में मिलने वाली एक मौसमी सब्जी है. गाजर को सर्दियों के मौसम में आसानी से बाजार में देखा जा सकता है. गाजर को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. गाजर में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को सेहतमंद रखने के अलावा स्किन को भी चमकदार बनाने में मदद करते हैं. सर्दियों में गाजर के जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सकता है. गाजर का इस्तेमाल खासतौर पर आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. गाजर को आप अपनी डाइट में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजर को जूस, सलाद और सब्जी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजार में विटामिन ए, सी, के, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई खनिज व विटामिन्स पाए जाते हैं. जो हमें कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको गाजर के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते हैं.
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है गाजर खानाः ( Health Benefits Of Eating Carrot)
1. ब्लड शुगर लेवलः
गाजर के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखा जा सकता है. गाजर में पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभदायक माने जाते हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए गाजर खाना या गाजर का जूस पीना फायदेमंद माना जाता है.
Christmas 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है क्रिसमस डे और क्या है ट्रेडिशनल डिश

गाजर के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखा जा सकता है.
2. आंखोंः
गाजर को आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जाना जाता है. गाजर में विटामिन सी विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन आंखों की सेहत के लिए जरूरी माने जाते हैं. गाजर में मौजूद पौष्टिक तत्व आंखों की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं.
3. वजन घटानेः
सर्दियों के मौसम में अगर वजन घटाना चाहते हैं. तो आप गाजर का सेवन करें. गाजर में फाइबर की काफी मात्रा पाई जाती है. जो आपको लंबे समय तक भरा हुआ होने का ऐहसास कराता है. जिसके कारण आप अधिक खाने से बचे रहते हैं और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
मटर खाना भला किसे पसंद नहीं. यकिनन मटर से तैयार ये लाजवाब रेसिपी आपके मुंह में पानी ला देंगी, फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.
4. त्वचाः
गाजर को स्वास्थ्य ही नहीं त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आपको बहुत सारी स्किन से जुड़ीं समस्याएं हैं. तो गाजर जूस पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. गाजर में विटामिन सी होता है. जो त्वचा के लिए लाभदायक माने जाते हैं.
5. कैंसरः
गाजर का जूस पीना कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में लाभदायक माना जाता है. क्योंकि गाजर एंटीऑक्सिडेंट कोशिकाओं के डैमेज को रोक सकते हैं. जो कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Egg Curry Recipes: सिम्पल अंडा करी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई ये 6 यूनिक एग करी रेसिपीज
Winter Recipe: सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए सोंठ और मेथी के लड्डू का करें सेवन
6 Best Noodles Recipes: यहां देखें नूडल्स से बनने वाली 6 स्नैक्स रेसिपीजः
Liver Friendly Diet: लिवर रहेगा हेल्दी अगर डाइट में शामिल करेंगे ये 6 फूड्स
Benefits Of Green Chilli: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करती है हरी मिर्च, जानें 5 शानदार लाभ
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी दूध का सेवन, इन 6 तरीकों से जानें दूध असली है या नकली!