विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

सनी लियोनी के साथ कौन है यह 'GREAT'? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं...

सनी लियोनी के साथ कौन है यह 'GREAT'? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं...
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक्ट्रेस सनी लियोनी और रेसलर द ग्रेट खली एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। खली को देखते ही लियोनी तस्वीर खिंचवाने के लिए उनके पास पहुंच गईं। 35 वर्षीय लियोनी ने इस फोटो को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि खली से मिलकर उनके बचपन का सपना पूरा हो गया।
 
 

Oh yeah!! WWE champ The Great Khali!! Childhood dream...going to go practice the Khali vice grip now!!

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on


बता दें, इस साल की शुरुआत में ही खली एक फाइट में जख्मी हो गए थे, और वह कुछ दिनों तक आईसीयू में भी थे। सनी को अगामी फिल्म 'रईस' के एक गाने में देखा जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जिसे राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया है। 'रईस' के जिस गाने के लिए सनी को शामिल किया गया है। वह 1980 में आई सुपरहिट फिल्म 'कुर्बानी' का गीत 'लैला ओ लैला' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, फ्लाइट, तस्वीरें, सेल्फी, Sunny Leone, Flight, Photos, Selfi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com