Deepikaisqueen द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ कई सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें फिल्म 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज' के शूटिंग के दौरान ली गई है।
दीपिका ने बुधवार को यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला, जिसमें फिल्म निदेशक डीजे करुसो और चीनी अभिनेता क्रिस वू के साथ दिख रहे हैं।
साथ ही गठीले बदन वाले हॉलीवुड अभिनेता स्टार विन डीज़ल के साथ भी दीपिका ने तस्वीरें पोस्ट की हैं। बता दें, दीपिका 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज' में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई हैं, क्योंकि फिल्म में उन्हें विन डीज़ल के स्टंट से बराबरी करनी है।
उनकी यह ट्रेनिंग यासमीन कराचीवाला की देखरेख में चल रही है, जिसका एक वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर देखने को मिला था। यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी।
(Deepikaisqueen द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें)
दीपिका ने बुधवार को यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला, जिसमें फिल्म निदेशक डीजे करुसो और चीनी अभिनेता क्रिस वू के साथ दिख रहे हैं।
साथ ही गठीले बदन वाले हॉलीवुड अभिनेता स्टार विन डीज़ल के साथ भी दीपिका ने तस्वीरें पोस्ट की हैं। बता दें, दीपिका 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज' में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई हैं, क्योंकि फिल्म में उन्हें विन डीज़ल के स्टंट से बराबरी करनी है।
(Deepikaisqueen द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें)
उनकी यह ट्रेनिंग यासमीन कराचीवाला की देखरेख में चल रही है, जिसका एक वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर देखने को मिला था। यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, फिल्म, एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज, Deepika Padukone, Film, XXx: The Return Of Xander Cage