
लगता है, बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अब इस बात की परवाह करना बिल्कुल छोड़ चुके हैं कि मीडिया उनकी शादी को लेकर किस तरह की ख़बरें छापता या दिखाता है, क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों में कई बार अलग-अलग जगह अपनी कथित गर्लफ्रेंड इयूलिया वंतूर के साथ सार्वजनिक रूप से देखे गए हैं...
बुधवार रात को भी सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा द्वारा मुंबई स्थित आवास में दी गई पार्टी में सुपरस्टार को इयूलिया के साथ एक ही कार में पहुंचते देखा गया... यही नहीं, दोनों की पोशाक भी लगभग एक ही रंग की थीं...

भले ही सलमान या इयूलिया ने अब तक अपने बीच किसी रिश्ते की हामी नहीं भरी है, लेकिन हालिया दिनों में दोनों को बार-बार एक साथ देखा गया है... प्रीति ज़िंटा की रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक साथ देखे गए थे, और उसके बाद सलमान की मां सलमा खान को एयरपोर्ट से बाहर लाने में मदद करती दिखाई दी थीं इयूलिया... अर्पिता की बुधवार रात की दावत से पहले इसी महीने 6 जुलाई को सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर भी दोनों को एक साथ देखा गया था...

'सुल्तान' ने पहले सात दिन में ही कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और शायद इस जश्न की वजह भी यही थी... अर्पिता की दावत में सलमान और इयूलिया के साथ-साथ अर्पिता के बाकी दोनों भाई अरबाज़ खान और सोहैल खान भी मौजूद थे... इनके अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल व वरुण धवन तथा अरबाज़ की अलग हो चुकी पत्नी मलायका की बहन व अर्पिता की सहेली अमृता अरोड़ा को भी दावत में पहुंचते देखा गया...

इसी बीच, टीवी स्टार मिनी माथुर ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, और वह भी 'सुल्तान' की कामयाबी के सिलसिले में ही दी गई लगती है, क्योंकि इसमें दिखाई दे रहे हैं 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र, मिनी के पति कबीर खान, और कैटरीना कैफ...
सलमान खान के अलावा अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी 'सुल्तान' लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रही है, और अब सलमान इसके बाद कबीर खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम करना शुरू करेंगे...
बुधवार रात को भी सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा द्वारा मुंबई स्थित आवास में दी गई पार्टी में सुपरस्टार को इयूलिया के साथ एक ही कार में पहुंचते देखा गया... यही नहीं, दोनों की पोशाक भी लगभग एक ही रंग की थीं...

भले ही सलमान या इयूलिया ने अब तक अपने बीच किसी रिश्ते की हामी नहीं भरी है, लेकिन हालिया दिनों में दोनों को बार-बार एक साथ देखा गया है... प्रीति ज़िंटा की रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक साथ देखे गए थे, और उसके बाद सलमान की मां सलमा खान को एयरपोर्ट से बाहर लाने में मदद करती दिखाई दी थीं इयूलिया... अर्पिता की बुधवार रात की दावत से पहले इसी महीने 6 जुलाई को सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर भी दोनों को एक साथ देखा गया था...

'सुल्तान' ने पहले सात दिन में ही कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और शायद इस जश्न की वजह भी यही थी... अर्पिता की दावत में सलमान और इयूलिया के साथ-साथ अर्पिता के बाकी दोनों भाई अरबाज़ खान और सोहैल खान भी मौजूद थे... इनके अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल व वरुण धवन तथा अरबाज़ की अलग हो चुकी पत्नी मलायका की बहन व अर्पिता की सहेली अमृता अरोड़ा को भी दावत में पहुंचते देखा गया...

इसी बीच, टीवी स्टार मिनी माथुर ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, और वह भी 'सुल्तान' की कामयाबी के सिलसिले में ही दी गई लगती है, क्योंकि इसमें दिखाई दे रहे हैं 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र, मिनी के पति कबीर खान, और कैटरीना कैफ...
सलमान खान के अलावा अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी 'सुल्तान' लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रही है, और अब सलमान इसके बाद कबीर खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम करना शुरू करेंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, इयूलिया वंतूर, लूलिया वंतूर, अर्पिता खान शर्मा, सुल्तान, Salman Khan, Iulia Vantur, Arpita Khan Sharma, Sultan