विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

मुझे फिल्मों के अलावा और कोई काम पसंद ही नहीं आता- लीजा हेडन

मुझे फिल्मों के अलावा और कोई काम पसंद ही नहीं आता- लीजा हेडन
लिजा हेडेन (फाइल फोटो)
मुंबई: मॉडलिंग से अभिनय की दुनिया में कदम रखनेवाली लीजा हेडन का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कोई भी अन्य काम पसंद नहीं है। लीजा मानती हैं, ‘यह कहना कि मॉडल्स अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती, एक निजी राय हो सकती है।’ लीजा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2010 में सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘आयशा‘ से की और उसे सफलतम भूमिका निभाने का अवसर कंगना रनौत के साथ ‘क्वीन’ में मिला।
 

उन्होंने कहा, ‘मैं हर दिन सुबह इस अहसास के साथ जागती हूं कि मैं एक ऐसी जगह हूं, जहां मैं अपनी पसंद का काम कर सकती हूं। मैं ट्रैवलिंग पसंद करती हूं, रचनात्मक काम करना भी पसंद है। जिस काम से आपको प्यार हो, उस काम को करना काफी अच्छा लगता है।'

30 साल की यह अभिनेत्री 'हाउसफुल 3' में इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम करके खुद को काफी भाग्यशाली समझती हैं। लीजा कहती हैं, 'मैं भाग्यशाली हूं कि अब तक मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है वे काफी महत्वपूर्ण लोग हैं और अब तक की मेरी यात्रा काफी बेहतरीन रही है। 'हाउसफुल 3' ने अच्छा किया है, इसलिए भी काफी खुश हूं।' 'द शौकीन्स' अभिनेत्री अब एमटीवी के 'इंडियाज नेक्सट मॉडल' के दूसरे सीजन में जज की भूमिका में दिखेंगी।

लीजा बताती हैं, 'यह शो उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिन्हें अभी तक अपने स्किल्स दिखाने का मौका नहीं मिला।' लीजा कहती हैं, 'हम उन लड़कियों को मौका देते हैं, जिनके पास टॉप मॉडल बनने के अवसर मौजूद नहीं हैं। वो अलग-अलग क्षेत्रों से आती हैं। पिछले सीजन में हमारे पास एक उम्मीदवार एक मां थी, इस बार एक शिक्षिका हैं। मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखना, लंबी होना और अच्छी प्रस्तुति देना नहीं है। इसके लिए पक्का इरादा और रचनात्मकता होना जरूरी है।'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीजा हेडन, बॉलीवुड, Lisa Hayden, Lisa Hayden On Work In Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com