नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रहे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी काफी धूमधाम से संपन्न हुई. 6 साल लंबे रिश्तें में एक साथ रहने वाला यह जोड़ा आखिरकार नाचता-गाता शादी के बंधन में जुड़ गया. इस शादी में बिग बॉस के नए-पुराने कंटेस्टेंट से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे पहुंचे. सगाई के लिए किश्वर ने डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ हल्के गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना जबकि शादी के लिए उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना जो उन्हें 'बिग बॉस 9' में भाई बने और बिग बॉस के विजेता प्रिंस नरूला ने गिफ्ट किया.
किश्वर ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' मैंने इस लहंगे में अपनी शादी की है जो मुझे मेरे भाई प्रिंस नरूला ने गिफ्ट दिया है. कौन कहता है रिएलिटी शोज में रिश्ते नहीं बनते.' बता दें कि प्रिसं, सुयश और किश्वर तीनों की बिग बॉस के सीजन 9 में एक साथ थे.
किश्वर ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' मैंने इस लहंगे में अपनी शादी की है जो मुझे मेरे भाई प्रिंस नरूला ने गिफ्ट दिया है. कौन कहता है रिएलिटी शोज में रिश्ते नहीं बनते.' बता दें कि प्रिसं, सुयश और किश्वर तीनों की बिग बॉस के सीजन 9 में एक साथ थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kishwer Suyyash Wedding, Sukish Ki Shaadi, Kishwer Merchant Wedding, Kishwer Merchant Wedding Dress, Prince Narula Bigg Boss 9 Winner, Suyyash Rai Wedding, किश्वर मर्चेंट की शादी, सुयश राय, प्रिंस नरूला, बिग बॉस 9 के विजेता, बिग बॉस, किश्वर सुयश की शादी