मुंबई:
'ज़िला गाज़ियाबाद' एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फ़िल्म है, जिसमें हैं, संजय दत्त, अरशद वारसी, विवेक ओबरॉय, परेश रावल, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा। फिल्म का टाइटल है 'ज़िला गाज़ियाबाद' पर फ़िल्म में आपको गाज़ियाबाद शायद ही देखने को मिले।
फ़िल्म फौजी और सतबीर के बीच गैगवॉर की कहानी है, जिसे खत्म करना चाहते हैं, प्रीतम सिंह यानी संजय दत्त। खबरों के मुताबिक यह फ़िल्म 90 के दशक में गाज़ियाबाद में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है, पर जब इसे फ़िल्म का रूप दिया गया, तो यह 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड फ़िल्म के रूप में उभरी।
निर्देशक आनंद कुमार 'दबंग' 'सिंघम' और 'ओमकारा' जैसी फ़िल्मों से काफ़ी प्रेरित दिखे, तभी तो स्टार्स का इंट्रोडक्शन सीन, गाने और कोरियोग्राफ़ी इन फ़िल्मों से मिलती-जुलती नज़र आई। फ़िल्म में आइटम सॉन्ग ज़बरदस्ती डाले हुए नज़र आते हैं। फ़िल्म इंटरवल के बाद थोड़ी संभलती नज़र आती है, लेकिन तब तक खेल खत्म हो चुका होता है।
अब बात अभिनय की। अरशद वारसी का अभिनय क़ाबिल−ए तारीफ़ है। संजय दत्त भी कुछ सीन्स में अच्छे दिखे, पर लगता है डायरेक्टर ने उनसे वो करवा दिया, जो शायद उनके बस की बात नहीं। मसलन उनका टाइटल सॉन्ग पर नाचना या कुछ ऐसे एक्शन सीन्स, जिन्हें सही ढंग से अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया। रवि किशन की अदाकारी अच्छी रही।
फ़िल्म में आशुतोष राणा जैसे एक्टर का इस्तेमाल ढंग से नहीं हुआ। कई सीन्स में बजट की कमी नज़र आई। मसलन फ़िल्म के इफेक्ट्स और संगीत शोर मचाते नज़र आए। कुल मिलाकर यह एक साधारण फ़िल्म है, इसलिए फ़िल्म को हमारी ओर से 2 स्टार...
फ़िल्म फौजी और सतबीर के बीच गैगवॉर की कहानी है, जिसे खत्म करना चाहते हैं, प्रीतम सिंह यानी संजय दत्त। खबरों के मुताबिक यह फ़िल्म 90 के दशक में गाज़ियाबाद में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है, पर जब इसे फ़िल्म का रूप दिया गया, तो यह 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड फ़िल्म के रूप में उभरी।
निर्देशक आनंद कुमार 'दबंग' 'सिंघम' और 'ओमकारा' जैसी फ़िल्मों से काफ़ी प्रेरित दिखे, तभी तो स्टार्स का इंट्रोडक्शन सीन, गाने और कोरियोग्राफ़ी इन फ़िल्मों से मिलती-जुलती नज़र आई। फ़िल्म में आइटम सॉन्ग ज़बरदस्ती डाले हुए नज़र आते हैं। फ़िल्म इंटरवल के बाद थोड़ी संभलती नज़र आती है, लेकिन तब तक खेल खत्म हो चुका होता है।
अब बात अभिनय की। अरशद वारसी का अभिनय क़ाबिल−ए तारीफ़ है। संजय दत्त भी कुछ सीन्स में अच्छे दिखे, पर लगता है डायरेक्टर ने उनसे वो करवा दिया, जो शायद उनके बस की बात नहीं। मसलन उनका टाइटल सॉन्ग पर नाचना या कुछ ऐसे एक्शन सीन्स, जिन्हें सही ढंग से अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया। रवि किशन की अदाकारी अच्छी रही।
फ़िल्म में आशुतोष राणा जैसे एक्टर का इस्तेमाल ढंग से नहीं हुआ। कई सीन्स में बजट की कमी नज़र आई। मसलन फ़िल्म के इफेक्ट्स और संगीत शोर मचाते नज़र आए। कुल मिलाकर यह एक साधारण फ़िल्म है, इसलिए फ़िल्म को हमारी ओर से 2 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जिला गाजियाबाद, फिल्म समीक्षा, रिव्यू, संजय दत्त, अरशद वारसी, विवेक ओबेरॉय, Zila Ghaziabad, Film Review, Sanjay Dutt