विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2025

संजय दत्त ने गिनाई बॉलीवुड की गलतियां, बोले- 'बॉलीवुड मास सिनेमा बनाना भूल गया'

उत्तर और दक्षिण के सिनेमा की बहस काफी वक्त से चल रही है और एक बार फिर संजय दत्त ने इसे हवा दे दी फिल्म ‘के डी’ के ट्रेलर लॉन्च पर. इसमें उत्तर से संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी भी हैं

संजय दत्त ने गिनाई बॉलीवुड की गलतियां, बोले- 'बॉलीवुड मास सिनेमा बनाना भूल गया'
संजय दत्त : बॉलीवुड मास सिनेमा बनाना भूल गया, साउथ अब भी बना रहा है.
नई दिल्ली:

उत्तर और दक्षिण के सिनेमा की बहस काफी वक्त से चल रही है और एक बार फिर संजय दत्त ने इसे हवा दे दी फिल्म ‘के डी' के ट्रेलर लॉन्च पर. इसमें उत्तर से संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी भी हैं, हालांकि फिल्म के हीरो हैं ध्रुव सरजा और यह एक कन्नड़ फिल्म है. ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि यह एक एक्शन से भरी हुई फिल्म है और जनता के लिए बनाई गई है. फिल्म पर बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, “प्रेम सर मास निर्देशक हैं. वह मास फिल्में बनाते हैं और हम लोग ना थोड़ा बॉलीवुड में भूल गए हैं कि थोड़ा मास फिल्म चाहिए जैसे ‘खलनायक'. मतलब जो अमित जी ने किया, धरम जी ने किया, हम लोग सबने किया. वो थोड़ा अभी डामाडोल हो गया इधर. लेकिन ये लोग नहीं भूलते. ये लोग जनता की फिल्में बनाते हैं और मुझे जनता के लिए बनाई हुई फिल्में पसंद हैं.”

संजय दत्त ‘केजीएफ' जैसी फिल्मों में पहले भी विलन का किरदार निभा चुके हैं और आने वाले समय में वह ‘राजा साहब' और ‘धुरंधर' में भी नजर आएंगे. खास बात यह है कि ये दोनों फिल्में आपस में टकरा रही हैं. क्लैश पर बोलते हुए संजय दत्त ने कहा कि अच्छा होता अगर ये क्लैश नहीं करतीं और दोनों की रिलीज में थोड़ा फासला होता.

फिल्म ‘के डी' की बात करें तो यह 5 भाषाओं में रिलीज होगी और इसकी ख़ास बात यह भी है कि शिल्पा शेट्टी करीब 18 साल बाद किसी कन्नड़ फिल्म में काम कर रही हैं. दर्शकों को यहाँ बता दें कि शिल्पा शेट्टी की जड़ें कर्नाटक से जुड़ी हैं और उन्होंने पहले भी कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. यह फिल्म एक ख़ास पीरियड में सेट है और इसमें 70 और 80 के दशक का तड़का नजर आएगा. इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं है और जल्दी ही इसका ऐलान किया जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com