
65 की उम्र के इस बेहतरीन एक्टर ने खुद को हिंदी सिनेमा में टॉप स्टार के रूप में बनाए रखा है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हम बात कर रहें हैं मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त की. संजू बाबा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वो कई लोगों के फेवरेट स्टार हैं. हालांकि उनके बच्चों को कोई और ही स्टार पसंद है. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने बच्चों के फेवरेट एक्टर के बारे में बताया.
बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेल चुके संजय दत्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि उनके बच्चे आज के जमाने के इस एक्टर के बहुत बड़े वाले फैन हैं. इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनके बच्चें उनके नक्शेकदम पर चलने में दिलचस्पी रखते हैं और क्या उनमें भी उनकी तरह ही फिल्मों के लिए जुनून है तो उन्होंने हंसते हुए कहा की "वे फिल्में जरूर देखते हैं लेकिन मैं उनका फेवरेट एक्टर नहीं हूं. मेरे बच्चों को टाइगर श्रॉफ और आज की जनरेशन वाले एक्टर बेहद पसंद हैं जो कि अच्छी बात है."
संजय ने आगे कहा कि वह अपने बच्चों को फिल्म या किसी दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाने का फैसला करने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने और अच्छी यूनीवर्सिटी जाने के लिए एनकरेज करते हैं. आपको बता दें कि संजय ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा कि, "यह एक बहुत ही शानदार जगह है और सिनेमा के तरफ उनकी जिम्मेदारी वैसी ही है - आम जनता के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखना, स्क्रीन पर हीरो को आगे बढ़ाना और वह सब करना जो मुझे लगता है कि बॉलीवुड अब करना भूल गया है." उन्होंने आगे बताया कि उन्हें साउथ के फिल्म निर्माताओं के साथ शूटिंग करना बहुत पसंद है क्योंकि वो फिल्में बनाने के लेकर काफी जुनूनी होते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बॉलीवुड में भी फिल्में बनाने का ऐसा ही जुनून वापस आएगा.
संजय दत्त ने कहा कि बॉलीवुड को पुराने दिनों को फिर से याद करने और उस सिनेमा को तलाशने की जरूरत है जो कभी इंडस्ट्री का जश्न मनाता था. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि इस तरह की फिल्में वापस आ जाएं क्योंकि आज हमारे पास यही कमी है. हमें बस अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए." हाल ही में संजय दत्त दो फिल्मों में नजर आए. पहली भूतनी, जो सिद्धांत सचदेव की लिखी और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में एक पुलिसवाले का रोल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं