विज्ञापन

नेपाल प्लेन क्रैश : धुआं ही धुआं... आखिर हुआ क्या, 7 पॉइंट्स में सब समझिए

Nepal Plane Crash: जानकारी के मुताबिक- टेकऑफ के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया जिसके कारण ये हादसा हुआ है.

????? ????? ????? : ???? ?? ????... ???? ??? ????, 7 ??????? ??? ?? ?????
Plane Crashes in Kathmandu: नेपाल में प्लेन क्रैश

Nepal Plane Crash: जानकारी के मुताबिक- टेकऑफ के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया जिसके कारण ये हादसा हुआ है.

  1. कहां हुआ हादसा : नेपाल (Nepal Plane Crash) की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवअन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N - AME (CRJ 200) हादसे का शिकार हो गया. विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.
  2. कितने लोग थे :  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस के प्लेन में चालक दल और क्रू मेंबर्स और टेक्निशियन समेत 19 लोग सवार थे. ये सभी लोग काठमांडू से पोखरा जा रहा थे. 
  3. कितनी मौतें : अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 18 लोगों की मौत इस हादसे में हो चुकी है. कई लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे में घायल मनीष शाक्य नाम के पायलट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
  4. प्लेन के साथ हुआ क्या : काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह प्लेन ने टेक ऑफ किया. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड के भीतर विमान नीचे आ गिरा और आग की लपटों में घिर गया.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट से धुआं उठता दिखाई दे रहा है.
  5. हादसा कैसे हुआ : प्लेन ने काठमांडू एयरपोर्ट से पोखरा की तरफ उड़ान भरी ही थी कि चंद सेकेंड में वह अचानक नीचे आ गिरा और आग के गोले में बदल गया. आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. हालांकि यह तकनीकि खराबी भी हो सकती है. क्यों कि यह विमान जांच के लिए ही पोखरा जा रहा था. 
  6. किस दौरान हादसा हुआ :खुलासा हुआ है कि सोलर एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, इसमें सवार लोग इंजीनियर और टक्नीशियन थे. यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था. इसकी मरम्मत की जानी थी. 
  7. किसका प्लेन था : जानकारी के मुताबिक,हादसे का शिकार हुआ प्लेन नेपाल की शौर्य एयरलाइंस का है. विमान का नंबर 9N - AME (CRJ 200) है. 

ये भी पढ़ें-टेकऑफ किया, हवा में डगमगाया और... नेपाल में प्लेन क्रैश के उस पल का खौफनाक वीडियो


    NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Previous Article
    विपक्ष को बजट नहीं आया रास, आज संसद में भारी हंगामा; 10 पॉइंट्स
    नेपाल प्लेन क्रैश : धुआं ही धुआं... आखिर हुआ क्या, 7 पॉइंट्स में सब समझिए
    बिहार विधानसभा में पारित नकल बिल क्या है, इस सख्त कानून में क्या हैं प्रावधान? जानिए - खास बातें
    Next Article
    बिहार विधानसभा में पारित नकल बिल क्या है, इस सख्त कानून में क्या हैं प्रावधान? जानिए - खास बातें
    Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com