विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

पूजा से दो महीने पहले ही आयोजकों को पहुंचाई गई मां दुर्गा की मूर्ती

मूर्तियां काफी पहले भेजने का कारण पूछे जाने पर पाल ने कहा कि घरों में पूजा का आयोजन करने वाले ऐसा चाहते थे. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा होनी है

पूजा से दो महीने पहले ही आयोजकों को पहुंचाई गई मां दुर्गा की मूर्ती
अक्टूबर में है दुर्गा पूजा का त्योहार.
नई दिल्ली:

पश्चिम बगांल के सबसे बड़े महोत्सव दुर्गा पूजा से दो महीने पहले ही मूर्ति निर्माता कुमारतुली ने दुर्गा की पहली मूर्ति कोलकाता स्थित पूजा आयोजकों को पहुंचा दी है. मूर्तिकार मिंटू पाल ने वर्षों से दूर्गा पूजा का आयोजन कर रहे कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके के एक परिवार को रविवार को दुर्गा की मूर्ति सौंपी.

पाल ने पत्रकारों से कहा, ''यह अच्छा संकेत है. उमा (बंगाल के लोग प्यार से दुर्गा को उमा पुकारते हैं) की मूर्तियों को कम संख्या में ही सही, हर साल की तरह कार्यशालाओं से पंडाल और घरों में ले जाया जाएगा.''

मूर्तियां काफी पहले भेजने का कारण पूछे जाने पर पाल ने कहा कि घरों में पूजा का आयोजन करने वाले ऐसा चाहते थे. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा होनी है. तब तक फाइबर ग्लास की ये मूर्तियां खराब नहीं होंगी. बता दें, इस साल 22 से 26 अक्टूबर के बीच दुर्गा पूजा और नवरात्र का त्योहार मनाया जाएगा. 

दरअसल, उत्तरी भारत में इस त्योहार को नवरात्र के रूप में मनाया जाता है. जहां दशमी के दिन रावण दहन के साथ दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. वहीं पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान राज्य में मां दुर्गा के पंडाल लगाए जाते हैं और धूमधाम से जश्न मनाया जाता है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Tulsi Vivah 2024: कब मनाया जाएगा तुलसी विवाह का पावन पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और विशेष योग के बारे में
पूजा से दो महीने पहले ही आयोजकों को पहुंचाई गई मां दुर्गा की मूर्ती
भाइयों को राशि के अनुसार बांधें राखी, जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग माना गया है शुभ और क्यों है फलदायी
Next Article
भाइयों को राशि के अनुसार बांधें राखी, जानें किस राशि के लिए कौन सा रंग माना गया है शुभ और क्यों है फलदायी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com