विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

बद्रीनाथ और केदारनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तीर्थयात्रियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्टपति प्रणब मुखर्जी के उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आने के साथ ही चार वर्ष पहले भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण पटरी से उतर गयी तीर्थयात्रा ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और शुरुआती दिनों में ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. 

बद्रीनाथ और केदारनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तीर्थयात्रियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक
बद्रीनाथ
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्टपति प्रणब मुखर्जी के उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आने के साथ ही चार वर्ष पहले भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण पटरी से उतर गयी तीर्थयात्रा ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और शुरुआती दिनों में ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. 

प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्र में दस हजार फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित बद्रीनाथ धाम के शनिवार को कपाट खुलने के पहले ही दिन 32,700 श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के दर्शन किये जो पिछले साल पहले दिन दर्ज की गयी 15000-16000 की तीर्थयात्रियों की संख्या से दोगुनी से भी अधिक है.

चमोली के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया, शनिवार को कपाट खुलने के पहले दिन देश-विदेश से आये करीब 32700 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किये और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है.

शनिवार सुबह बद्रीनाथ के कपाट खुलने के बाद भगवान विष्णु के सबसे पहले दर्शन करने वालों श्रद्धालुओं में राष्ट्रपति मुखर्जी शामिल थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com