विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

भगवान श‍िव को आखिर क्‍यों कहा जाता है नीलकंठ?

देवों के देव शिव जी के कई नाम प्रसिद्ध हैं जैसे महादेव, भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र और नीलकंथ. इनमें से एक प्रसिद्ध नाम है नीलकंठ.

भगवान श‍िव को आखिर क्‍यों कहा जाता है नीलकंठ?
नीलकंठ की कहानी
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में प्रमुख देवाओं में से एक हैं भगवान शिव शंकर. अपने गले में नाग लटकाए, हाथों में डमरू और त्रिशूल लिए भगवान शिव को हम कई नामों से जानते हैं. उनके हर एक नाम के कई मतलब हैं. देवों के देव शिव जी को हम कई नामों से जानते हैं उनमें से कुछ नाम हैं- महादेव, भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र और नीलकंठ. इनमें से एक प्रसिद्ध नाम नीलकंठ की कहानी आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं कि आखिर क्यों भगवान शिव को नीलकंठ कहा गया.

यह भी पढ़ें:  जब श्री कृष्ण ने शिव नगरी काशी को कर दिया था भस्म, जानिए क्या थी कहानी

पुराणों में कही कथा के मुताबिक देवताओं और राक्षसों के बीच एक बार अमृत के लिए समुद्र मंथन हुआ था. यह मंथन दूध के सागर (क्षीरसागर) में हुआ. इसमें से लक्ष्मी, शंख, कौस्तुभमणि, ऐरावत, पारिजात, उच्चैःश्रवा, कामधेनु, कालकूट, रम्भा नामक अप्सरा, वारुणी मदिरा, चन्द्रमा, धन्वन्तरि, अमृत और कल्पवृक्ष ये 14 रत्न निकले थे. अपनी चतुराई से देवता इनमें से अमृत ले जाने में सफल हो गए. लेकिन इनके साथ ही निकला विष. 

 यह भी पढ़ें:  क्यों और कितनी बार करनी चाहिए मंदिर में परिक्रमा? जानिए

यह विष इतना खतरनाक था कि इसकी एक बूंद पूरे संसार को खत्म करने की शक्ति रखती थी. इस बात को जानकर देवता और राक्षस भयभीत हो गए और इसका हल ढूंढने शिव जी के पास पहुंचे.

भगवान शिव ने इसका एक हल निकाला कि इस विष का पूरा घड़ा वो खुद पिएंगे. शिव जी ने वो घड़ा उठाया और देखते ही देखते पूरा पी गए, लेकिन उन्होंने ये विष गले से नीचे निगला नहीं. उन्होंने इस विष को गले में ही पकड़कर रखा. इसी वजह ये उनका कंठ नीला पड़ा और उनका नाम हुआ नीलकंठ.

देखें वीडियो - इस मंदिर में दो तरह के देवता हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com