विज्ञापन

अंक 2 राशिफल 2026: सीखेंगे नई स्किल्स और मिलेगी मनचाही सफलता, पढ़ें मूलांक 02 का भविष्यफल 2026

Mulank 2 numerology yearly prediction 2026: अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 02 होता है. मूलांक 02 वालों के लिए करियर-कारोबार से लेकर घर-परिवार तक के लिए कैसा रहेगा साल 2026, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

अंक 2 राशिफल 2026: सीखेंगे नई स्किल्स और मिलेगी मनचाही सफलता, पढ़ें मूलांक 02 का भविष्यफल 2026
Mulank 2 Ank Jyotish Rashifal: मूलांक 2 अंक ज्योतिष वार्षिक राशिफल 2026
NDTV

Mulank 2 Ank Rashifal: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 वाले व्यक्ति बहुत सहयोगी, सौन्दर्य प्रेमी, कला प्रेमी, रोमांटिक एवंम लोकप्रिय होते हैं. इस अंक से जुड़े लोग अक्सर दूसरों के मन कि बात आसानी से जान लेते हैं. मूलांक 2 का स्वामी चन्द्रमा है. जिस प्रकार रात में चन्द्रमा शीतलता और रोशनी प्रदान करता है, उसी तरह 2026 में mulank 2 वालों के लिए बेहद कूल रहने वाला है और ये लोग अपने जीवन में बहुत स्वतन्त्रता का अनुभव प्राप्त करेंगे. 

साल 2025 में भले ही आपको भावनात्मक रूप से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2026 आपके लिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी के नए शिखर पर जाने के लिये, नयी रोशनी औऱ मौके लेकर आ रहा है.  2026 की शुरुआत में अपने पुराने अनुभव के बल पर आप आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन अंकों की  रहस्यमयी दुनिया से आपको यह सलाह दी जाती है कि उस ज्ञान के साथ इस वर्ष आलस्य त्याग करें. इस साल आप नई उमंग से अपने जीवन की प्राथमिकताओं को तय करें, ताकि आपका भविष्य और भी उज्जवल हो सके. 

जिस प्रकार चन्द्रमा घटता-बढ़ता रहता है, उसी प्रकार आपका मूड बहुत तेजी से बदलता हुआ दिखाई देगा. साल 2026 की शुरुआत के तीन से चार महीने में आपको जीवन मे अनुशासन और शान्ति को महत्व देना होगा. इस दोरान कुछेक कार्यों में विलंब हो सकता है. जून के मध्य में तेज गति से चीजों में बहुत सारी स्पष्टता और सुधार दिखाई देगा. हालांकि इस दौरान आप पर काम का प्रेशर भी बहुत बढ़ेगा. नये साल में विदेश यात्राओं के भी अवसर प्राप्त होंगे. शादी, समारोह मे शामिल होने का अवसर मिलेगा. नए लोगों से संपर्क होगा, जो व्यवसाय के लिए लाभदायक और प्रेरणादायक रहेगा.

साल 2026 में कैसा रहेगा करियर और कारोबार?

नए साल में नए व्यावसायिक आयाम को पाने के लिए नए तरीकों को अपनाना पड़ेगा. नए साल की शुरूआत आपको अपने काम के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहना होगा. पुराने कार्यो को जल्द ही निपटाएं. करियर की दृष्टि से साल 2026 के मध्य में साझेदारी और सहयोग के अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान आप अपना समय नई कलाओं को सीखने में लगाएं, जिससे बिजनेस/करिअर में आगे तरक्की हो पाए. 2026 में आपको खास बात का ध्यान रखना होगा. आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने साथ दूसरों के किये गये कार्य को क्रेडिट देना न भूलें. 

मूलांक 02 वालों को साल 2026 में भावनात्मक रूप से फैसले लेने से बचना होगा. कुल मिलाकर 2026 के अंत तक आपको एक स्ट्रांग बिजनेस सेंस बाली पर्सनालिटी को डेवलप करना होगा. इस दौरान आपके अंदर छिपी हुई नेतृत्व शैली और भी अच्छे तरीके से कार्यान्वित होगी.

कैसे रहेंगे रिश्ते-नाते?

साल 2026 में अपको यह सलाह दी जाती है कि भावनात्मक रूप से आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं. उसमें प्रगाढ़ता लाने के लिए  प्यार और समर्पण की भावना बढ़ाएं. 2026 सूर्य का साल है, इसलिए संबंधों के बीच ईगो के टकराने और रिश्तों में दरार आने की आशंकाएं रहेंगी. ऐसे में आपको अपनी प्राथमिकताओं को तय करना होगा. अपनी प्राथमिकताओं को तय करें और रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. स्वयं के भीतर आत्मविश्वास को बनाए रखें. 2026 का साल आपके लिए इमोशनल स्ट्रेस का साल भी रहने वाला है. इस साल रिश्तों के बीच अहम के टकराव और गलतफहमी के चलते शुरुआती चार महीने आपके लिए कठिन हो सकते हैं. इस दौरान आपको एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए समझदारी से काम लेना होगा. 

कैसी चलेगी पढ़ाई-लिखाई? 

यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए साल 2026 बहुत ही सुंदर सौगात लेकर आएगा. इस साल आपको बहुत सी सफलताएं और नए अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के लिए यह साल बदलाव का साल है. इस साल नए तरीकों को अपनाते हुए, नई लर्निंग स्किल्स को सीखें. गुरुओं का सम्मान करें और उनसे शिक्षा ग्रहण करें. दृढ़निश्चयी बनें और पुरानी दिक्कतों को दूर करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें. अनुशासित तरीके से आगे बढ़ने पर सफलता निश्चय ही आपके कदम चूमेगी. यदि आप समय का सदुपयोग करते हैं तो आपकी प्रगति तय है. 

सेहत के लिए कैसा रहेगा साल 2026?
नये साल में काम का प्रेशर बहुत बढ़ने से आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है. ऐसे में इस साल अपनी सेहत और विशेष रूप से अपने दिल का विशेष ख्याल रखे. इस साल आपको पेट, कमर, नसों और श्वास से संबंधित भी दिक्कतें हो सकती हैं. अपने उपर किसी भी डर को हावी न होने दें. अपने डर पर जीत हासिल करें. 

मूलांक 02 के लिए विशेष उपाय 

  • योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. 
  • शिवलिंग पर कच्चे दूध, जल, और नारियल पानी से अभिषेक करें. 
  • प्रतिदिन उचित मात्रा में पानी पिएं और फल का सेवन करें. 
  • मूलांक 02 वालों को भगवान खाटू श्याम की साधना करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com