विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

नाग पंचमी को भूलकर भी न बनाएं रोटियां, जानिए किन त्योहारों और मौकों पर नहीं बनानी चाहिए रोटियां और क्या होता है नुकसान

सनातन धर्म में ऐसे त्योहारों (festivals), तिथियां और अवसर बताए गए हैं जब रोटी बनाना वर्जित बताया है. मान्यता है कि इन वर्जित दिनों को रोटी बनाने से मां अन्नपूर्णा और धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

Read Time: 3 mins
नाग पंचमी को भूलकर भी न बनाएं रोटियां, जानिए किन त्योहारों और मौकों पर नहीं बनानी चाहिए रोटियां और क्या होता है नुकसान
आइए जानते हैं कब-कब रोटी नहीं बनानी चाहिए.

Nagpanchmi 2023: 21 अगस्त को नागपंचमी( Nagpanchmi) है. हिंदू धर्म ( Faith ) की मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर की रसोई में तवा नहीं चढ़ाना चाहिए और रोटी नहीं बनानी चाहिए. सनातन धर्म में ऐसे त्योहारों (festivals), तिथियां और अवसर बताए गए हैं जब रोटी बनाना वर्जित बताया है. मान्यता है कि इन वर्जित दिनों को रोटी बनाने से मां अन्नपूर्णा और धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में अन्न धन की कमी होने लगती है. आइए जानते हैं कब कब रोटी नहीं बनानी चाहिए.

इन मौकों पर नहीं बनानी चाहिए रोटियां (Rotis should not be made on these days)

नागपंचमी


हिंदू धर्म के निमयों के अनुसार नागपंचमी के दिन रसोई में तवा रखने और रोटी बनाना वर्जत है. रोटी बनाने वाला बर्तन तवा को राहु का रूप माना जाता है. इस दिन खाना बनाने के लिए कढ़ाई या पतीले जैसे बर्तनों के उपयोग की परंपरा है.

bt1mf3s8

शरद पूर्णिमा


मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन घर में कच्ची रसोई निषेध है. इस दिन खीर और पूरी बनाने का नियम है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी में खीर खाने से अमृत पान का लाभ मिलता है.

शीतला अष्टमी


शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला की पूजा होती है. माता को बासी भोजन से भोग लगाए जाने का नियम है. पूजा के बाद बासी भोजन ही प्रसाद के रूप में ग्रहण करने का नियम है. इस दिन घर में ताजी रोटियां बनाना वर्जित है.

दीपावली


शास्त्रों में दीपावली के दिन घर में रोटियां बनाने की मनाही है. धन की देवी लक्ष्मी की की पूजा के इस दिन खास तरह के पकवान बनाने का नियम है. पकवान के साथ मिठाई और खील बताशा खाए जाते है.

je3tgon8

मृत्यु


घर में किसी की मृत्यु को हो जाने पर सूतक मानने का नियम है. 13 दिन चलने वाले सूतक के दौरान रोटियां नहीं बनाई जाती है. तेरहवीं का संस्कार हो हो जाने के बाद ही घर में रोटी बनाने का नियम है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि है इस दिन, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त जानें यहां और इस पूजा विधि से करें पूजा
नाग पंचमी को भूलकर भी न बनाएं रोटियां, जानिए किन त्योहारों और मौकों पर नहीं बनानी चाहिए रोटियां और क्या होता है नुकसान
Nirjala Ekadashi 2024 date : साल भर के एकादशी व्रत के पुण्यों के बराबर है निर्जला एकादशी
Next Article
Nirjala Ekadashi 2024 date : साल भर के एकादशी व्रत के पुण्यों के बराबर है निर्जला एकादशी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com