नई दिल्ली:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि अप्रैल के महीने में जब अर्धकुंभ समापन की ओर बढ़ेगा तो हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा, 'अर्धकुंभ मेले के लिए व्यवस्था को लेकर इस बार श्रद्धालुओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं।'
क्या चाहती है सरकार
रावत ने कहा, 'अनुमान के मुताबिक मेला में 10 करोड़ की भीड़ के आने की व्यवस्था की गई है, लेकिन शुरूआती प्रतिक्रिया के मद्देनजर मैं आश्वस्त हूं कि अप्रैल तक आगंतुकों की संख्या इस आंकड़े को पार कर जाएगी।' उन्होंने कहा कि आगंतुकों को लुभाने के लिए इस बार कार्यक्रम में अतिरिक्त आकषर्ण जोड़े गए हैं। राज्य सरकार चाहती है कि अर्धकुंभ के दौरान आने वाले लोग पवित्र स्नान के लिए कम से कम दो से तीन दिन रहें।
उत्तराखंड में गंगा प्रदूषण को लेकर कथित उदासीनता के लिए अधिकारियों की एनजीटी द्वारा खिंचाई की खबरों के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य पर्यावरण संरक्षण में देश में सर्वाधिक योगदान देता है। साथ ही सीएम रावत ने कहा, हम लगातार अपना हरित आवरण बढ़ा रहे हैं। हम अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जल संरक्षण प्रयासों को बढ़ा रहे हैं।
क्या चाहती है सरकार
रावत ने कहा, 'अनुमान के मुताबिक मेला में 10 करोड़ की भीड़ के आने की व्यवस्था की गई है, लेकिन शुरूआती प्रतिक्रिया के मद्देनजर मैं आश्वस्त हूं कि अप्रैल तक आगंतुकों की संख्या इस आंकड़े को पार कर जाएगी।' उन्होंने कहा कि आगंतुकों को लुभाने के लिए इस बार कार्यक्रम में अतिरिक्त आकषर्ण जोड़े गए हैं। राज्य सरकार चाहती है कि अर्धकुंभ के दौरान आने वाले लोग पवित्र स्नान के लिए कम से कम दो से तीन दिन रहें।
उत्तराखंड में गंगा प्रदूषण को लेकर कथित उदासीनता के लिए अधिकारियों की एनजीटी द्वारा खिंचाई की खबरों के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य पर्यावरण संरक्षण में देश में सर्वाधिक योगदान देता है। साथ ही सीएम रावत ने कहा, हम लगातार अपना हरित आवरण बढ़ा रहे हैं। हम अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जल संरक्षण प्रयासों को बढ़ा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं