
Chaturmas starting date 2025 : देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को (kab se shuru ho raha hai chaturmas) है. इस दिन से अगले चार महीने के लिए भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा के लिए चले जाएंगे. ऐसी मान्यता है इस दौरान शुभ कार्य करने से सफलता नहीं मिलती है. इसलिए नवंबर 2025 तक किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. वहीं, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चातुर्मास के दौरान गुरु (बृहस्पति) या शुक्र जोकि विवाह और समृद्धि से जुड़े होते हैं, प्रतिकूल स्थिति में होते हैं. इसलिए यह समय मांगलिक कार्यों के लिए उचित नहीं माना जाता है.
साल 2025 में कब से शुरु हो रहा है चातुर्मास, यहां जानिए सही तिथि और महत्व
कब से शुरू होगा चातुर्मास 2025 - When will Chaturmas start in 2025?
इस वर्ष, चातुर्मास 06 जुलाई 2025 को देवशयनी एकादशी से शुरू होगा और 01 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं, के साथ समाप्त होगा. इसके बाद सारे मांगलिक कार्य, जैसे मुंडन, जनेऊ, विवाह, गृह प्रवेश आदि शुरू हो जाएंगे.
चातुर्मास में विवाह क्यों नहीं किए जाते? -Why are marriages not performed during Chaturmas?
हिन्दू धर्म ग्रंथ में चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं यानी जगत के पालन हार की अनुपस्थिति का मतलब है आपके शुभ कार्य में दैवीय आशीर्वाद नहीं मिल पाएगा. ऐसे में आपका कार्य सफल नहीं हो पाएगा. यही कारण है इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
चातुर्मास में क्या करें
चातुर्मास में पूजा और ध्यान करने का विशेष महत्व है. दरअसल, देवशयनी एकादशी से देवप्रबोधनी एकादशी तक भगवान विष्णु विश्राम पर रहते हैं और शिवजी सृष्टि का संचालन करते हैं. ऐसे में इन दिनों में शिवजी और विष्णुजी की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान आपको भगवान विष्णु और शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.
नवंबर 2025 में शुभ विवाह तिथियां - Shubh Marriage Dates in November 2025
चातुर्मास के बाद नवंबर 2025 में कई तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जा रही हैं, जो इस प्रकार हैं- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर.
दिसंबर 2025 में शुभ विवाह तिथियां - Shubh Marriage Dates in December 2025 -
दिसंबर 2025 में 4, 5 और 6 दिसंबर ही विवाह के लिए उपयुक्त है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं