दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,888 मीटर की उंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए 2,513 श्रद्धालुओं का एक और जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में 1853 पुरष, 550 महिलाएं और 100 साधू 78 वाहनों में सवार होकर अमरनाथ मंदिर के लिए आज सुबह बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए. आज के जत्थे के साथ ही 28 जून को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 23,048 तीर्थयात्री और साधू अमरनाथ के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं.
गत शाम तक 90,045 श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर की पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा में पिछले सात दिनों के दौरान मंदिर की ओर जाने वाले मार्गो पर पांच श्रद्धालुओं और आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक की मौत हो चुकी है.
सरकार ने पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत 35,000 से 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तीर्थयात्रा के लिए तैनात किया है.
पिछले साल यह यात्रा 48 दिन की थी लेकिन इस साल यह 40 दिन की होगी. तीर्थयात्रा सात अगस्त :रक्षा बंधन: को श्रवण पूणर्मिा के दिन समाप्त होगी.
लिद्दर घाटी में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर पहलगाम से 46 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की दूरी पर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गत शाम तक 90,045 श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर की पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा में पिछले सात दिनों के दौरान मंदिर की ओर जाने वाले मार्गो पर पांच श्रद्धालुओं और आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक की मौत हो चुकी है.
सरकार ने पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत 35,000 से 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तीर्थयात्रा के लिए तैनात किया है.
पिछले साल यह यात्रा 48 दिन की थी लेकिन इस साल यह 40 दिन की होगी. तीर्थयात्रा सात अगस्त :रक्षा बंधन: को श्रवण पूणर्मिा के दिन समाप्त होगी.
लिद्दर घाटी में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर पहलगाम से 46 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की दूरी पर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं