विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए ये 10 चीज़ें

घर के मंदिर में कुछ विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी हैं

घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए ये 10 चीज़ें
मान्‍यता है कि मंदिर की मौजूदगी घर में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आती है.
नई दिल्ली: शायद ही कोई ऐसा हिंदू परिवार हो जिनके घर में मंदिर न हो. मान्‍यता है कि मंदिर की मौजूदगी घर में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आती है. जिस घर में मंदिर होता है वहां सकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है और दुख व गरीबी दूर रहती है. यही वजह है कि किसी भी घर में मंदिर का प्रमुख स्‍थान होता है. ऐसे में घर के मंदिर में कुछ विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी हैं ताकि सभी कार्य शुभ तरीके से हो सके. यहां हम आपको 10 बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर में मंदिर रखते वक्त ध्यान रखें.  

ये भी पढ़ें - जानिए हनुमान जी को क्‍यों चढ़ाया जाता है सिंदूर?

1. मंदिर में कभी भी विषम संख्या में गणेश जी की मूर्ती न रखें. जैसे एक, तीन या पांच. ये अशुभ माना जाता है. दो मूर्तियों का रखना शुभ माना गया है. इन्हें स्थापित करते वक्त ध्यान दें कि गणेश जी का चेहरा हमेशा घर के मुख्य दरवाजे की तरफ हो.
2. अंगूठे से बड़े आकार का शिवलिंग न रखें. हमेशा एक छोटा शिवलिंग रखें, इससे ज़्यादा नहीं. 
3. मंदिर में हमेशा बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति रखें. बजरंग बली रुद्र (शिव) के ही अवतार हैं इसीलिए इनकी भी शिवलिंग की ही तरह एक मूर्ति रखें. साथ ही, कपल्स अपने कमरे में हनुमान जी की फोटो या मूर्ति ना रखें. 
4. राधा-कृष्ण जी की मूर्ति को मंदिर में एक साथ रखें. इन्हें आप मंदिर के अलावा अपने कमरों में भी रख सकते हैं. 
5. दुर्गा मां की मूर्ति विषम संख्या खासकर तीन में ना रखें. हमेशा इससे कम ही रखें.
 
radha ashtami

6. पूजा करते वक्त टूटे चावल ना चढ़ाएं. बेहतर होगा हल्दी में भीगे हुए चावलों को ही चढ़ाएं.
7. कभी भी पूजा में टूटे दीपक का इस्तेमाल ना करें और मंदिर को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.   
8. अपने मृत परिजनों या पूर्वजों को मंदिर में स्थापित ना करें. ऐसा करना अशुभ माना गया है. अगर आपको इनकी तस्वीरें रखनी हो तो भगवान के बराबर नही नीचे रखें.
9. भैरव जी की तस्वीर मंदिर में ना रखें. क्योंकि इनकी साधना तंत्र-मंत्र द्वारा की जाती है. ऐसे ही शनि देव की मूर्ति मंदिर में नहीं रखी जाती है. 
10. हमेशा देवी-देवताओं की सौम्य रूप वाली तस्वीरें रखें. रौद्र रूपों को घर के मंदिर में ना रखें. 

ये भी पढ़ें - गुरुवार के दिन करें भगवान विष्णु की पूजा, लेकिन इन बातों का रखें खास ध्यान​
 
diwali 2017

देखें वीडियो - श्रीकृष्ण हैं भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com