विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

चुनाव बाद कांग्रेस को फिर समर्थन से परहेज नहीं : करुणानिधि

चुनाव बाद कांग्रेस को फिर समर्थन से परहेज नहीं : करुणानिधि
फाइल फोटो
चेन्नई:

गरम-नरम होते हुए द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने बुधवार को कांग्रेस को राहत की सांस देते हुए उसे 'माफ करने' और चुनावों के बाद उसका समर्थन करने की पेशकश की।

शहर में अपना चुनाव अभियान शुरू करते हुए 89 वर्षीय द्रमुक सुप्रीमो ने पहले कांग्रेस की कड़ी आलोचना की जिसके साथ पिछले साल उनकी पार्टी के संबंध खत्म हो गए थे और 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन दोबारा करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने अपनी बेटी कनिमोई, और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के सामने आई परेशानियों के स्पष्ट संदर्भ में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे अपनी सरकार को बचाने के लिए ज्यादा उत्सुक थे, लेकिन कोई कृतज्ञता व्यक्त नहीं की।' लेकिन इस दौरान अचानक उनका सुर नरम हो गया और कहा, 'यदि कांग्रेस के लोग खेद जताते हैं और अपने धर्मनिरपेक्षता दृष्टिकोण पर वापस आते हैं तो द्रमुक उनका समर्थन करेगी, वोट के संदर्भ में नहीं, बल्कि बुराई को बदलने के लिए जिसने उन्हें जकड़ लिया है। द्रमुक उन्हें माफ करने को तैयार है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम करुणानिधि, कांग्रेस को समर्थन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, M Karunanidhi, Support To Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014