विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2014

जसवंत सिंह ने फिर की बीजेपी की आलोचना, कहा, कल भरूंगा बाड़मेर से पर्चा

जसवंत सिंह ने फिर की बीजेपी की आलोचना, कहा, कल भरूंगा बाड़मेर से पर्चा
जोधपुर:

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने एक बार फिर पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीजेपी के नेता के एडजस्ट करने के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मैं कोई फर्नीचर या सामान नहीं हूं, जिसे एडजस्ट किया जा सके।

जसवंत ने बाड़मेर के लिए रवाना होने से पहले यह साफ कर दिया कि वह कल बाड़मेर से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी कल ही तय होगा कि वह पार्टी से इस्तीफा देंगे या नहीं।

इस बीच, यह भी खबर है कि जसवंत सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह ने पार्टी से मेडिकल ग्राउंड्स पर एक महीने की छुट्टी मांगी है। बीजेपी ने आज बाड़मेर और जेसलमेर के विधायकों और जिला अध्यक्षों को जयपुर तलब किया है।

शनिवार को एनडीटीवी से खास बातचीत में जसवंत सिंह ने कहा था कि बीजेपी में वैचारिक अतिक्रमण हो रहा है। बीजेपी में अपनी उपेक्षा से नाराज जसवंत सिंह बातचीत के दौरान रो पड़े। गौरतलब है कि टिकट बंटवारे से कुछ दिन पहले ही जसवंत ने मीडिया से बात करते हुए बाड़मेर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग को नजरअंदाज करते हुए यहां से कर्नल सोनाराम को टिकट दे दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
जसवंत सिंह ने फिर की बीजेपी की आलोचना, कहा, कल भरूंगा बाड़मेर से पर्चा
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com