विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

सहारनपुर रैली में राहुल गांधी ने कहा, हम क्रोध की राजनीति में यकीन नहीं करते

सहारनपुर रैली में राहुल गांधी ने कहा, हम क्रोध की राजनीति में यकीन नहीं करते
नई दिल्ली:

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की पत्नी के साथ मंच साझा करते हुए आज राहुल गांधी ने उनकी भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की 'बोटी बोटी करने' की टिप्पणी को नकार दिया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध है।

सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मसूद को इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि कांग्रेस विपक्ष की तरह क्रोध की राजनीति नहीं करती है।

मसूद की गिरफ्तारी के कुछ समय बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि राहुल सहारनपुर में अपनी निर्धारित रैली को संबोधित नहीं करेंगे। बहरहाल, गाजियाबाद की जनसभा के बाद राहुल सहारनपुर की रैली में गए, जहां उनकी भेंट मसूद की पत्नी शाइमा से हुई।

रैली को संबोधित करते हुए शाइमा ने कहा कि उनके पति को गलत आरोपों के आधार पर फंसाया जा रहा है। शाइमा ने खुद को लोगों की बेटी और बहु करार देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ उनका आशीर्वाद लेने आई हैं।

इससे पूर्व राहुल ने गाजियाबाद में कहा कि इमरान की टिप्पणी पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध है। राहुल ने वहां कहा, 'उन्हें विपक्ष के नेता के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। मैं पूरे देश से कहना चाहता हूं कि विपक्ष के नेताओं में से एक के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्द हमारी विचारधारा नहीं है।' (मसूद ने क्या कहा था मोदी के खिलाफ? पढ़ें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राहुल की सहारनपुर रैली, इमरान मसूद, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Rahul's Saharanpur Rally, Imran Masood, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com