विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

भाजपा के कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर से नामांकन दाखिल किया

बाड़मेर:

कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि भाजपा के कर्नल सोनाराम ने दो सेट नामांकन के दाखिल किए हैं।

भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को दरकिनार करते हुए बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को भाजपा का उम्मीदवार बनाया।

सोनाराम अपने सर्मथकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मौजूद राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 'हमने पार्टी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया। मैंने अपने लिए राजनीति  नहीं की, बल्कि राजस्थान के परिवार के लिए की है।

पूर्व सांसद सोनाराम का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वाकयुद्ध चला था और उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। कर्नल सोनाराम को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर भाजपा में शामिल कर टिकट दिया गया है।

भाजपा द्वारा कर्नल सोनाराम को बाड़मेर सीट का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज जसवंत सिंह ने कल अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाड़मेर, बीजेपी, कर्नल सोनाराम, राजस्थान, जसवंत सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Barmer, Rajasthan, BJP, Sona Ram, Jaswant Singh, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014