विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

डिक्शनरी में मेरे लिए नए अपशब्द तलाशते हैं सोनिया और राहुल के लोग : मोदी

डिक्शनरी में मेरे लिए नए अपशब्द तलाशते हैं सोनिया और राहुल के लोग : मोदी
फाइल फोटो
गाजीपुर:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें गालियां देकर उनका समर्थन करते रहते हैं और उनके लोग नए-नए अपशब्दों की तलाश में दुनिया भर के शब्दकोश खंगालते रहते हैं।

मोदी ने गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा 'मां-बेटे (सोनिया और राहुल) सुबह शाम नई नई गालियां देकर मोदी को सपोर्ट करते रहते हैं। चूंकि वे देश की सभी डिक्शनरियों (शब्दकोश) में लिखी गालियां मुझे दे चुके हैं। इसलिए उनके लोग सारी रात दुनिया भर के शब्दकोश खोजकर नई-नई गालियां लाते हैं।'

उन्होंने सोनिया गांधी के ‘ऊंच-नीच’ की राजनीति संबंधी कल की तल्ख टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा, 'सोनिया जी ने ऊंच-नीच की राजनीति की बातें शुरू की हैं। सोनिया जी..हमारे देश में ऊंच-नीच और छुआछूत की राजनीति किसने की है? मैं पूछना चाहता हूं। देश आपसे हिसाब मांग रहा है।'

मोदी ने मिसाल देते हुए कहा 'केरल में कांग्रेस की सरकार के एक मंत्री मुझसे मिलने आए। वे गुजरात के विकास का मॉडल देखने गए थे। मेरे साथ उनकी फोटो अखबार में छप गई। कांग्रेस ने और केरल के मुख्यमंत्री ने उनसे जवाब तलब किया, क्या यह छुआछूत की राजनीति नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'गुजरात मॉडल को आत्मसात करने की पैरवी करने वाले एक मुसलमान कांग्रेस सांसद को पार्टी से निकाल दिया गया। भारत रत्न लता मंगेशकर ने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो अच्छे दिन आएंगे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने लता से भारत रत्न वापस लेने की मांग की। यह ऊंच-नीच की राजनीति है या नहीं, यह छुआछूत की राजनीति है या नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
डिक्शनरी में मेरे लिए नए अपशब्द तलाशते हैं सोनिया और राहुल के लोग : मोदी
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com