महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के आने के बाद किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। यह जानकारी शिवसेना के सूत्रों ने दी है।
वहीं, मुंबई में शिवसेना के विधायकों की बैठक के बाद पार्टी नेता संजय राऊत ने कहा कि सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पार्टी से और सरकार से संबंधित सभी निर्णयों को लेने के लिए अधिकृत किया है।
इससे पहले आज मातोश्री में मौजूद सूत्र ने कहा कि जब फोन किया गया था तब पीएम मोदी भी मौजूद थे और उन्होंने भी ठाकरे से बात की। बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक चली इस बातचीत में किसी समझौते पर नहीं पहुंचा गया, सिर्फ यह बात हुई कि आगे बढ़ना चाहिए।
राज्य में के चुनावी नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लेकिन, बहुमत से 22 सीटें पीछे रह गई, वहीं पार्टी की पुरानी सहयोगी शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है। शिवसेना ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है, अगर कोई प्रस्ताव आएगा तब वह उस पर बात करेगी।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की सरकार को बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इससे माना जा रहा है कि शिवसेना को दबाव बनाने का मौका नहीं मिल रहा है।
ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए यह भी कहा कि वह चाहे तो एनसीपी के साथ जा सकते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने अमित शाह से बात की।
बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीत में ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी बीते समय में हुआ है उसके बाद हम आगे कैसे जा सकते हैं, इस बात पर पीएम मोदी ने कहा कि हां, हमें आगे बढ़ना चाहिए।
बताया जा रहा है कि बाद में ठाकरे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे नेता देवेंद्र फडनवीस से भी बात की। इसके अलावा ठाकरे ने वरिष्ठ भाजपा नेता ओम माथुर से भी चर्चा की है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि देर शाम पीएम मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दिल्ली में भी बातचीत की है और सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों में बातचीत कुछ आगे बढ़ी है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी उपमुख्यमंत्री के पद के लिए तैयार हो सकती है साथ ही कुछ अहम मंत्रालय पर बातचीत चल रही है।
आधिकारिक रूप से भाजपा ने ऐलान किया है कि वह अपने दो-दो पर्यवेक्षक हरियाणा और महाराष्ट्र में भेजेंगे को विधायकों के साथ मिलकर नए मुख्यमंत्रियों के नाम तय करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं