
दिल्ली के चुनाव में शून्य पर सिमट गई कांग्रेस ने राजधानी में आम आदमी पार्टी के हाथों बीजेपी की विफलता से खुद को ढांढस देने की कोशिश करते हुए केंद्र सरकार को सलाह दी कि 'उड़ना बंद करके जमीन पर उतरना चाहिए।'
कांग्रेस के एक नेता ने आज पूछा कि क्या आरएसएस ने इन चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों को समर्थन दिया। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गए महंगे सूट को लेकर हुई आलोचनाओं का जिक्र किया और ताना कसा कि क्या मोदी आज रात अपने अमेरिकी दोस्त से कुछ गपशप करेंगे।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा, 'केजरीवाल और 'आप' को शानदार जीत पर बधाई। अब उन्हें अपने वादों पर खरा उतरना होगा। क्या चुनाव में संघ ने बीजेपी का समर्थन किया।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी उसी दिन हार गई थी, जिस दिन उन्होंने किरण बेदी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था और अपने स्थानीय नेताओं या कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं करके अभियान में बाहरी नेताओं को शामिल किया।'
कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल शास्त्री ने कहा, 'दिल्ली में अमित शाह के मास्टर स्ट्रोक का क्या हुआ? लगता है कि केवल नौ महीने में जमीनी हकीकत सामने आ गयी। उड़ना बंद करके जमीन पर आओ।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बहुत सारे लोग मोदी के भाषणों और हाव-भाव में अहंकार देख सकते हैं। उनका अहंकार उन्हें जनता की आखों में और गिराएगा।'
मोदी के सूट से जुड़े विवाद पर शास्त्री ने कहा, 'ऐसा लगता है कि दिल्लीवासी मोदी के 10 लाख रुपये के सूट के बारे में नहीं भूले हैं। उन्हें कम बात करनी चाहिए और काम ज्यादा करना चाहिए, जिसे लोग देख सकें।'
क्या ओबामा की यात्रा से मोदी को लाभ हुआ, इस पर शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'क्या मोदी आज रात हॉटलाइन पर अपने अमेरिकी दोस्त से कुछ गपशप करेंगे।'
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहे अजय माकन ने आज के नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली का रुझान देश में भी दिखाई देता है। इसलिए दिल्ली के परिणाम दिखाते हैं कि पूरे देश में अब भाजपा विरोधी लहर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं