झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डाल्टनगंज में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता के लालच में लोगों से झूठे वादे किए, जबकि कांग्रेस ने हमेशा लोगों के सम्मान के लिए काम किया। सोनिया ने बीजेपी को नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया।
सोनिया ने कहा, सत्ता के लालच में बीजेपी ने लोगों से वादे किए, लेकिन वादे पूरे नहीं किए। बीजेपी की सरकार में यहां अपराध बढ़ा। सोनिया ने कहा कि कुर्सी के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है।
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने सभी वर्गों के लिए लोगों के लिए काम किया, वहीं, बीजेपी समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना मत देने से पहले तमाम पहलुओं पर विचार करें।
सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों के सम्मान के लिए कांग्रेस ने काम किया, लेकिन अच्छे दिन के लुभावने वादे के साथ जो लोग सत्ता में आए, उनकी नाकामयाबी हर कोने से नजर आ रही है।
सोनिया गांधी ने कहा कि जनता के विकास के लिए इस देश के प्राकृतिक संसाधन उनके हाथ में होने चाहिए और उनकी पार्टी ने ही आदिवासियों तथा गरीबों को यह अधिकार देने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहल पर आदिवासियों, गरीबों, दलितों, पिछड़ा वर्ग के लोगों और अल्पसंख्यकों को भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत अधिकार दिए गए थे, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इसमें संशोधन करने का विचार कर रही है।
सोनिया ने दावा किया कि पिछली यूपीए सरकार के प्रयासों और उसकी विकास योजनाओं से ही आज देश को विकसित देश बनने की ओर में बढ़ने में मदद मिल रही है। झारखंड की समस्याओं के लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए सोनिया ने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि राज्य में 14 साल में 11 साल बीजेपी सत्ता में रही है, लेकिन यहां समस्याएं जस की तस रहीं।
उन्होंने आरोप लगाया, जब यूपीए सरकार केंद्र में थी तो झारखंड को बिजली, सड़क, पेयजल तथा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए करोड़ों रुपये दिए गए थे, लेकिन बीजेपी शासित राज्य में उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया गया।
सोनिया ने कहा कि आज वे (बीजेपी) कुपोषण की बातें करते हैं, लेकिन बीजेपी के शासन वाले राज्यों के लाखों ऐसे लोगों पर वे ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। झारखंड में देश की 40 फीसदी खनिज संपदा है, फिर भी यह राज्य पिछड़ा क्यों है...आज भी झारखंड में अंधेरा है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं