
लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी की अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जिम्मेदारी लेने के एक दिन बाद सूत्रों का कहना है कि अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाली पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में वे अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। हालांकि यह एक ऐसा है, जिसे पार्टी नेताओं द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना बेहद कम है।
गौरतलब है कि भारत की इस सबसे पुरानी राजनीतिक दल को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, जहां दस राज्यों में तो पार्टी अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि कल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्य राहुल गांधी ने पार्टी की इस करारी हार की जिम्मेदारी खुद पर ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं