विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

शाजिया इल्मी और कैप्टन गोपीनाथ ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया

शाजिया इल्मी 'आप' की संस्थापक सदस्यों में से एक थीं

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को शनिवार को उस वक्त दोहरा झटका लगा, जब शाजिया इल्मी और कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने पार्टी से नाता तोड़ लिया।

सस्ती घरेलू हवाई एयरलाइन कंपनी एयर डेक्कन की शुरुआत करने वाले कैप्टन गोपीनाथ इस साल जनवरी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। कर्नाटक में पार्टी नेतृत्व को लिखे एक पत्र में गोपीनाथ ने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

गोपीनाथ ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बढ़ते मतभेदों और उनके तौर-तरीकों की वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं। कैप्टन गोपीनाथ के पार्टी छोड़ने पर 'आप' के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं कि कैप्टन गोपानाथ ने 'आप' ज्वाइन भी की थी।

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी ने भी पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। शाजिया ने कहा कि पार्टी छोड़ने का फैसला कठिन था और वह दुखी मन से इस्तीफा दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर गुटबाजी है और कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और लगातार गलतियां की जा रही हैं। शाजिया ने कहा, अरविंद (केजरीवाल) लोकतंत्र की बात करते हैं, पर अपनी ही पार्टी में वह लोकतंत्र बहाल नहीं कर पाए। शाजिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सारे विधायक उनके संपर्क में हैं।

शाजिया ने स्पष्ट किया कि वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हैं। 'आप' के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए शाजिया ने कहा, हम छद्म चीजों के खिलाफ लड़े, लेकिन हमारे यहां खुद एक छद्म गुट है, जो पार्टी को चला रहा है और फटाफट फैसले कर रहा है, जिसके बारे में हमें बाद में पता चलता है। मुझे बड़ी हैरानी होती है कि हम अपनी पार्टी के भीतर स्वराज के सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकते।

शाजिया कुछ मुद्दों को लेकर पार्टी नेतृत्व से नाराज थीं, जिनमें उन्हें गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा जाना भी शामिल है। वह इस सीट से हार गईं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को दिल्ली की सात में किसी एक सीट से लोकसभा चुनाव में उतरने की इच्छा से अवगत कराया था। शाजिया इल्मी 'आप' से उसकी स्थापना के समय से ही जुड़ी रहीं। लोकप्रिय अल्पसंख्यक चेहरा समझी जाने वाली शाजिया आरके पुरम से दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाजिया इल्मी, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Shazia Ilmi, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014