हरियाणा में चुनाव प्रचार की फाइल तस्वीर
गुड़गांव:
हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ रहे किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में दो या अधिक अखबारों में एक ही तरह की खबर सामग्री और समान तस्वीर को 'पेड न्यूज' के तौर पर माना जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त शेखर विद्यार्थी ने सोमवार को कहा कि 'पेड न्यूज' की पहचान के लिए अखबारों और स्थानीय केबल फीड सहित टीवी चैनल की रोजाना जांच की जा रही है और इस तरह की किसी भी सामग्री के ध्यान में आने पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विद्यार्थी ने कहा कि गुड़गांव जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सार्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) बनाई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, पेड न्यूज का मामला, Haryana Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, Paid News Issue