विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी की तुलना की नर्सरी के बच्चे से

नई दिल्ली:

विदेशमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दंगों में क्लीन चिट मिलने की बात पर खुर्शीद ने कहा कि मोदी को एक सेशन कोर्ट ने समन भेजने से इनकार किया है और मोदी इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं जैसे कि हर जगह से उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो।

मोदी की बच्चे से तुलना करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी को केवल नर्सरी में अच्छे नंबर मिले हैं और वह पीएचडी डिग्री धारक की तरह खुद को पेश कर रहे हैं। खुर्शीद ने कहा कि यह किस्सा अभी और चलेगा और पिक्चर अभी बाकी है।

खुर्शीद ने कहा कि मोदी जी को किस अपील में और किसने क्लीन चिट दी है। मैं नहीं जानता। एक कोर्ट ने समन भेजने से इनकार कर दिया, इसी को लेकर वह इतनी बड़ी बात कर रहे हैं। जैसे किसी बच्चे को नर्सरी में अच्छे नंबर मिल गए हों और वह पीएचडी की डिग्री लिए फिर रहा हो।

बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने खुर्शीद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद अपनी हार को देखते हुए रोज अपना आपा खो बैठते हैं। मोदी का नाम लेकर अनाप-शनाप बात करे बिना वह न्यूज में नहीं रह सकते हैं। जब वह कोर्ट की क्लीन चिट पर भी घटिया कमेंट करते हैं, तब उनकी मानसिकता और सामने आ जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, नरेंद्र मोदी, मोदी की नर्सरी के बच्चे से तुलना, Salman Khurshid, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014