हाल में बीजेपी से हाथ मिलाने वाले रामविलास पासवान बिहार में हाजीपुर की अपनी परंपरागत सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके बेटे चिराग पासवान जमुई से तथा उनके भाई रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्मीदवार होंगे।
एलजेपी प्रमुख ने शनिवार को बिहार की उन सात में छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिन पर बीजेपी के साथ हुए समझौते के तहत उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। पासवान हाजीपुर से कई बार लोकसभा चुनाव जीते हैं, लेकिन 2009 के चुनाव में वह जेडीयू के रामसुंदर दास से पराजित हो गए थे।
पासवान के करीबी रामा किशोर सिंह वैशाली से चुनाव लड़ेगे, जहां उनका मुकाबला आरजेडी के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से होगा। एलजेपी ने सूरजभान सिंह की पत्नी को भी टिकट दिया है, जो मुंगेर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि नालंदा से सत्यानंद शर्मा उम्मीदवार होंगे। पार्टी खगड़िया सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा जल्द करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं