केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 से पहले किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के दावेदर के रूप में पेश किए जाने को लेकर बीजेपी के नेताओं में परस्पर कोई तनाव नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है... यहां सब एक समान हैं..." दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस तरह की ख़बरें चल रही हैं कि किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने के बाद से पार्टी के भीतर कार्यकर्ता और नेता खुश नहीं हैं, लेकिन गृहमंत्री ने इन सभी बातों को अफवाह बताया और कहा, "बीजेपी में कोई संकट नहीं है, सब मिलकर चुनाव में सफलता हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं..."
दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है, और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए किरण बेदी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया है। इसके जरिये पार्टी का उद्देश्य मिडिल क्लास वोटरों को अपनी और आकर्षित करना बताया जा रहा है। उधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चूंकि बीजेपी के पास अपने नेता नहीं हैं, इसलिए वह दूसरी पार्टियों के नेताओं को शामिल करती जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं