विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

किरण बेदी के आने से बीजेपी नेताओं में कोई तनाव नहीं : राजनाथ सिंह

किरण बेदी के आने से बीजेपी नेताओं में कोई तनाव नहीं : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 से पहले किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के दावेदर के रूप में पेश किए जाने को लेकर बीजेपी के नेताओं में परस्पर कोई तनाव नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है... यहां सब एक समान हैं..." दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस तरह की ख़बरें चल रही हैं कि किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने के बाद से पार्टी के भीतर कार्यकर्ता और नेता खुश नहीं हैं, लेकिन गृहमंत्री ने इन सभी बातों को अफवाह बताया और कहा, "बीजेपी में कोई संकट नहीं है, सब मिलकर चुनाव में सफलता हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं..."

दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है, और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए किरण बेदी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया है। इसके जरिये पार्टी का उद्देश्य मिडिल क्लास वोटरों को अपनी और आकर्षित करना बताया जा रहा है। उधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चूंकि बीजेपी के पास अपने नेता नहीं हैं, इसलिए वह दूसरी पार्टियों के नेताओं को शामिल करती जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, राजनाथ सिंह, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी में तनाव, Kiran Bedi, Rajnath Singh, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Tension In BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com