विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

राजनाथ सिंह ने पूछा, कांग्रेस से क्यों डरते हैं लालू प्रसाद यादव

राजनाथ सिंह ने पूछा, कांग्रेस से क्यों डरते हैं लालू प्रसाद यादव
फाइल फोटो
मुजफ्फरपुर:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद से गुरुवार को पूछा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार कांग्रेस को वे समर्थन क्यों दे रहे हैं तथा उससे क्यों डरते हैं।

मुजफ्फरपुर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने लालू से पूछा कि क्या उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अगर महंगाई की सबसे अधिक मार किसी को झेलनी पड़ती है तो वह गरीबों, किसानों, मजदूरों और वेतनभोगी कर्मचारियों को झेलनी पड़ती है। फिर भी वे कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं।

राजनाथ ने कहा कि लालू को यह डर है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार अगर उनके खिलाफ हो जाए तो उनका और भी बुरा न हो जाए।

उन्होंने कहा कि लालू को इस हकीकत को भी समझना चाहिए कि अगर हम भारत को दुनिया में सबसे अधिक ताकतवर देश बनाना चाहते हैं तो कमजोर नेतृत्व वाली सरकार से यह संभव नहीं है।

राजनाथ ने कहा कि दुनिया में भारत को सबसे ताकतवर बनाने के लिए शेर जैसा कलेजा चाहिए और उस जैसे नेतृत्व हिंदुस्तान के पास होना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, राजनाथ सिंह, लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Bhartiya Janata Party, Rajnath Singh, Lalu Prasad Yadav, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014