विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

अमेठी में बूथ के अंदर ब्लैक बोर्ड पर कमल का निशान, राहुल गांधी ने जताई आपत्ति

राहुल गांधी अमेठी में पोलिंग बूथ का दौरा करते हुए

अमेठी:

अमेठी के एक पोलिंग बूथ के अंदर ब्लैक बोर्ड पर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल की तस्वीर बने होने का कांग्रेस उपाध्यक्ष और यहां से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी ने विरोध किया है।

यह पोलिंग बूथ एक स्कूल में बना है, जहां बोर्ड पर कमल की तस्वीर बनी हुई थी। अमेठी में मतदान के दौरान बूथ-दर-बूथ का जायजा ले रहे राहुल गांधी ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है। राहुल ने बूथ पर मौजूद चुनाव कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मामला है। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को भी इस बाबत अलग से शिकायत दर्ज कराएगी।

परंपरागत रूप से गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी संसदीय सीट पर इस बार राहुल गांधी को बीजेपी की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास चुनौती दे रहे हैं।

राहुल गांधी को पहली बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए वह वोटिंग के दिन अमेठी में मौजूद रहकर बूथ-दर-बूथ घूमकर मतदान का जायजा ले रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, अमेठी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Kumar Vishwas, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014