
गोविंद पुरी के रविदास मार्ग से शुरू हुए राहुल गांधी के पहले रोड शो का काफिला चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस के विधायक रहे जयकिशन के इलाके सुल्तान पुरी पहुचेंगा। इसके बाद वह ओखला में भी रोड शो करेंगे।
राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दो रोड शो कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अब तक जहां-जहां रोड शो किया है, वह कांग्रेस के गढ़ रहे हैं। फिर चाहे कालका जी में सुभाष चोपड़ा हों या अंबेडकर नगर से चौ. प्रेम सिंह या सुल्तान पुरी हो या ओखला जहां से मो. आसिफ चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल गांधी के इस रोड शो का कितना असर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा ये चुनाव परिणाम ही बताएगा, लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा दिल्ली में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है।
इनमें अगर सबसे ज्यादा किसी विधानसभा में हाई-प्रोफोइल कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा रहा तो वह ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट है। जहां राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ग्रेटर कैलाश की इस सीट पर वीर भद्र सिंह, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित से लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रदीप भट्टचार्या और दीपा मुंशी तक ने चुनाव प्रचार किया है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी का मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज से है, हालांकि चुनाव से पहले के सर्वेक्षण कांग्रेस के लिए अच्छे नहीं है, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस इस चुनाव में हथियार डालते हुए दिखना नहीं चाहती है, बल्कि लड़ते दिखना चाहती है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करीब 25 फीसदी वोट पड़े थे। तब उसे 8 सीटें मिली थीं। देखना होगा कि इस बार कांग्रेस के नतीजे क्या लोगों को चौंका पाते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं