राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग कर दी। इस प्रकार नए सदन के गठन से पहले की औपचारिकता पूरी हो गयी।
राष्ट्रपति भवन के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने बताया कि राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सलाह मान ली है और संविधान के अनुच्छेद-85 के प्रावधान-2 के उप प्रावधान-बी के तहत 15वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर आज दस्तखत कर दिए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिमंडल की कल हुई अंतिम बैठक में राष्ट्रपति को 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी गई थी। उसके बाद संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कैबिनेट का फैसला उन्हें सौंपा।
सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर 282 सीटें हासिल कर बहुमत पा लिया है। कांग्रेस केवल 44 सीटें ही जीत पाई।
चुनाव आयोग अब 16वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राष्ट्रपति को सौंपेगा। सूची में सभी 543 सदस्यों के नाम हैं, जो मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चुनाव आयोग राष्ट्रपति को सौंपेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं