विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

केजरीवाल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी मानती हैं प्रीति जिंटा

वाराणसी:

अभिनेत्री प्रीति जिंटा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी मानती हैं और उनका कहना है कि केजरीवाल क्या करना चाहते हैं, शायद वह खुद नहीं जानते।

प्रीति इन दिनों वाराणसी में हैं, उन्होंने कहा, 'केजरीवाल एक ही दिन में सबकुछ कर लेना चाहते हैं, यह तो मुमकिन नहीं है। दिल्ली की जनता ने उनको मुख्यमंत्री चुना था तो उनको कुछ काम करना चाहिए था। पीठ दिखाकर भागना ठीक नहीं है।'

प्रीति हालांकि, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की मुरीद नजर आईं। वाराणसी दौरे पर शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर तथा संकट मोचन मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रीति, मोदी की प्रशंसा करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'इस समय देश को ऐसे राजनेता की जरूरत है जो सभी को समझ सके। बीजेपी के मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। देश का विकास सही मायने में गुजरात में हुआ है। हम शूटिंग के सिलसिले में देश भर में घूमते रहते हैं, लेकिन गुजरात सबसे जुदा है। जो व्यक्ति सही काम करता है उसकी प्रशंसा हर जगह होनी चाहिए।'

प्रीति ने कहा, 'मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।'

वाराणसी में गंगा नदी के किनारे गंदगी देखकर प्रीति आहत नजर आईं। उन्होंने कहा कि देश को जीवन देने वाली इस नदी के किनारे गंदगी तथा प्लास्टिक को देखकर बहुत बुरा लग रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, वाराणसी, केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, Priety Zinta, Varanasi, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014