लोकसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। नीतीश के इस्तीफे ने बिहार की राजनीति में सरगर्मी ला दी है। (पढ़ें- नीतीश ने अपने इस्तीफे पर क्या कहा?)
बिहार में भविष्य की राजनीति की एक संभावित तस्वीर यहां पेश हैं :
1. जेडीयू का विधायक दल नीतीश कुमार को दोबारा अपना नेता चुन सकता है और उनसे दोबारा मुख्यमंत्री पद पर बैठने की गुजारिश कर सकता है। ऐसी स्थिति में राज्यपाल उन्हें दोबारा उनके मंत्रिमंडल के साथ शपथ दिलाएंगे और सदन में बहुमत साबित करने को कहेंगे।
2. वहीं दूसरी संभावना है कि नीतीश के उत्ताधिकारी के रूप में एक नए नेता को सरकार बनाने के लिए चुना जा सकता है। वह फिर शपथ ग्रहण के बाद बहुमत साबित करेगा।
3. तीसरी सूरत में बीजेपी अगले 24 घंटों में जेडीयू के 40 से अधिक विधायकों को तोड़ कर अगली सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
4. यहां एक और संभावना यह है कि जेडीयू विधायक दल नीतीश कुमार से सदन को भंग करने का आग्रह कर सकता है। हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं