
कोल्हापुर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पत्नी ने पहले अपने पति के अपहरण की साजिश रची फिर पति का मर्डर करवा दिया. ये मामला कोल्हापुर के रांगोळी गांव का है. जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत सदस्य लखन बेनाडे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी लक्ष्मी बेनाडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. लखन बेनाडे बीते 8 दिनों से लापता थे. उनका अधजला और दो टुकड़ों में कटा हुआ शव कर्नाटक के संकेश्वर के पास हिरण्यकेशी नदी से बरामद हुआ था.
जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी ने पहले अपहरण की साजिश रची और फिर साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि लखन बेनाडे ने उससे शादी की, जबकि उनका पहले से ही एक विवाह हो चुका था. शादी के बाद लगातार अलग-अलग थानों में फर्जीवाड़े की शिकायतें देकर उसकी बदनामी की जा रही थी. इसी नाराज़गी में हत्या की साजिश रची गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं