यूपीए सरकार की 10 साल तक अगुवाई करने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
प्रधानमंत्री अपने सरकारी आवास 7, रेसकोर्स रोड से राष्ट्रपति भवन गए और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में बताया गया, राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और उनके मंत्रिपरिषद के सहयोगियों से आग्रह किया कि नई सरकार के गठन तक अपने पदों पर बने रहें।
मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति ने एक-दूसरे को गुलदस्ते भेंट किए। मुखर्जी पूर्व में बतौर वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह कैबिनेट में रह चुके हैं। मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को अपने इस्तीफे के साथ 15वीं लोकसभा भंग करने संबंधी कैबिनेट के प्रस्ताव को भी सौंपा। इस भेंट के बाद मनमोहन सिंह को विदा करने प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण तक आए। प्रांगण में दोनों एक-दूसरे से देर तक हाथ मिलाते और आपस में बातचीत करते देखे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं